शारदा सिन्हा का छलक आया दर्द! कहा- क्या यही न्याय है, ये अंधेर कब तक? इस व्यवस्था में शर्मसार हूं…

पटना. बिहार के विश्वविद्यालयों में वेतन-पेंशन व्यवस्था इतनी लेट-लतीफ है कि देश की मशहूर लोक गायिका पद्म भूषण (Padma Bhushan Sharda Sinha) भी अपना दर्द नहीं छिपा सकीं. चार महीनों से पेंशन नहीं मिल पाने का उनका दर्द छलक आया और उन्होंने अपनी पीड़ा का इजहार अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर किया है. उन्होंने लिखा है कि उन्हें बीते चार महीने से पेंशन ही नहीं मिली है. बता दें कि शारदा सिन्हा ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (Lalit Narayan Mithila University) से रिटायर हुई थीं. शारदा सिन्हा ने बिहार सरकार की वर्तमान व्यवस्था पर भी तंज भरे लहजे में कहा है कि इस व्यवस्था पर शर्मसार हूं, आखिर ये अंधेर कब तक?

शारदा सिन्हा ने अपना दर्द बयां करते हुए अपनी एक मित्र की व्यथा भी लिखी है. उन्होंने बताया है कि किस तरह पेंशन नहीं मिलने से परेशान उनकी करीबी दोस्त इस दुनिया छोड़ गईं. शारदा सिन्हा ने फेसबुक पर लिखा है कि क्या यही न्याय है.

IMG 20220128 144951मिली जानकारी के अनुसार ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी से रिटायर्ड कर्मियों को अक्टूबर महीने से पेंशन नहीं मिला है. ऐसे में शारदा सिन्हा का यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. साथ ही वर्तमान सरकार की व्यवस्था को लेकर उनका तंज भरा कटाक्ष भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join