पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के विधायक पुत्र तेजप्रताप यादव इस्कान मंदिर प्रबंधन पर फिर भड़क गए हैं। मंदिर के अध्यक्ष समेत चार पर उन्होंने गंभीर आरोप लगाए हैं और केंद्र एवं राज्य सरकार से कार्रवाई की मांग की है। नहीं तो अपने समर्थकों के साथ वह मंदिर के गेट के बाहर धरना देने की चेतावनी दी है।
तेजप्रताप ने शनिवार को इंटरनेट मीडिया फेसबुक के जरिए पटना स्थित इस्कान मंदिर के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास, हरिप्रेम दास, हरिकेशव दास एवं प्रमोद पर आठ वर्ष के बच्चे के साथ कुकृत्य का आरोप लगाया है। वह उक्त चारों पर इस तरह के आरोप पहले भी लगा चुके हैं।
समस्तीपुर की हसनपुर विधानसभा के विधायक तेजप्रताप ने कहा कि चारों मिलकर साजिश कर रहे हैं और मंदिर में बने हुए हैं। कृष्ण कृपा दास एवं अन्य चारों परिवार के साथ मंदिर में ही रहते हैं। भगवान के नाम पर घिनौना काम कर रहे हैं। श्रीकृष्ण में मेरी भी आस्था है। मैं 15-20 वर्ष से वृंदावन में रमेश बाबा के फाउंडेशन से जुड़ा हूं। ब्रज की धरोहर को बचाने का प्रयास कर रहा हूं।
कृष्ण कृपा दास पर दुष्कर्म का आरोप :- तेजप्रताप ने कहा कि कृष्ण कृपा दास पर दुष्कर्म का आरोप है। जयपुर की एक अदालत में केस चल रहा है। वह इस्कान मंदिर के शीर्ष प्रबंधन को भी पत्र भेजेंगे। मैं इस्कान के लोगों से कहना चाहता हूं कि भगवान का मंदिर है। हम भी भक्त हैं।
आस्था रखते हैं, लेकिन यह घिनौना काम नहीं करते। पटना में इतने वर्षों के बाद मंदिर बना है। पहले ही बन जाना चाहिए था। बता दें कि इस्कान मंदिर प्रबंधन में तेजप्रताप पहले भी आरोप लगा चुके हैं। इसके पहले उन्होंने ट्विटर के जरिए आरोप लगाए थे।