पटना में वाट्सऐप पर भेजी तस्वीर देख युवती ने खोया आपा, आफिस में सबके सामने जड़ दिया थप्पड़

मसौढ़ी (पटना): पटना का एक मामला चर्चा में है। राजधानी से सटे पुनपुन प्रखंड कार्यालय के एक कर्मी की हरकतों से परेशान एक युवती परेशान हो गई। शनिवार को उसने अपने कार्यालय कक्ष में बैठे एक कर्मी को तंग आकर थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद सभी कर्मी हैरत रह गए। इसके बाद महिला कर्मी अपने घर चली गई। युवती ने आरोप लगाया कि पुरुष सहकर्मी उसे वाट्सऐप पर गंदी-गंदी फोटो भेजता था। इसी से वह परेशान थी और उसने सबके सामने उसे थप्पड़ जड़ दिया। बता दें कि युवती ने पूर्व में जिला पदाधिकारी से कर्मी की हरकतों की शिकायत भी की थी।

जांच के लिए एक कमेटी भी बना रखी थी

जानकारी के मुताबिक पुनपुन प्रखंड कार्यालय के एक कर्मी ने करीब एक पखवारे पूर्व कार्यालय में कार्यरत एक महिला सहायक कर्मी के वाट्सऐप पर अश्लील तस्वीरें और पोस्ट भेजा था। इसकी शिकायत पीड़ित महिला ने जिला पदाधिकारी से की थी। जानकारी होने के बाद जिला पदाधिकारी ने इसकी जांच के लिए एक कमेटी भी बना रखी है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

आचरण को लेकर कई तरह की अफवाह फैला रहा था

आरोप है कि इसी दौरान आरोपित कर्मी ने उक्त महिला कर्मी के आचरण को लेकर कई तरह की अफवाह फैला रखी थी। इससे महिला कर्मी काफी गुस्से में थी। इसी बीच शनिवार को आरोपित कर्मी अपने कार्यालय कक्ष में बैठा था। उसे देख महिलाकर्मी वहां पहुंची और अपने बारे में उड़ाई जा रही अफवाह का हवाला दे उसे एक थप्पड़ जड़ दिया।