Bihar News: दूल्हे को मंडप में इस हालत में देख दुल्हन ने किया शादी से इंकार, बनाया बंधक…!

Bihar News: नालंदा जिले के सारे थाना गांव में शादी के दौरान दूल्हे को मिर्गी का दौरा पड़ा. यह देख दुल्हन ने उससे शादी करने से मना कर दिया। दुल्हन पक्ष ने दूल्हे समेत कई लोगों को बंधक बना लिया। उसने शादी में हुए खर्च का भुगतान करके ही उसे छोड़ने की बात कही। अंत में 50 हजार रुपये देकर मामला रफा-दफा कर दिया।

ब्रेसलेट बांधते ही दूल्हा को..

जानकारी के अनुसार बारात पटना जिले के फतुहा से नालंदा जिले के पूरे थाना क्षेत्र तक पहुंची. शुक्रवार रात को शादी की रस्में चल रही थीं। इस दौरान पंडित ने दूल्हे के हाथ में कंगन बांधा तो उसे मिर्गी का दौरा पड़ा। यह देख वहां मौजूद लोग डर गए। पंडित ने वर पक्ष को सूचना दी तो दूल्हे ने उसकी पिटाई कर दी। देखते ही देखते मामले में आग लग गई। अपने से बीमारी छुपाने की बात को लेकर छात्राएं भड़क गईं।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

Also read:-PAPPU YADAV को   निजी अस्पताल में जांच के लिए भेजा गया , कहा- मेरी जिंदगी से खिलवाड़…!

बीमारी का पता चलने पर शादी से इंकार

जब दुल्हन के परिवार को दूल्हे की बीमारी के बारे में पता चला तो उसने शादी से इनकार कर दिया। उसने दूल्हे से शादी का खर्चा मांगने के लिए दूल्हे, उसके साले और कई बारायतियों को बंधक बना लिया। उन्होंने कहा कि बीमारी की बात छिपाकर उनकी शादी की जा रही है। बाद में 50 हजार रुपये देकर मामला शांत कराया।

Also read:-LOCKDOWN ALERT:  लॉकडाउन के दौरान बिहार में सड़क पर बिना अनुमति गाड़ी लेकर निकलना पड़ेगा महंगा, जुर्माने के साथ होगी कठोर कार्रवाई..