School Teacher News : महिला टीचर का रूप देख सहमे हेडमास्‍टर; प्रमुख, बीडीओ, सीओ और मुखिया दौड़े-दौड़े पहुंचे…

School Teacher News : बिहार के सरकारी स्‍कूलों में महिला शिक्षिकाओं को संभाल पाना प्रधानाध्‍यापकों के लिए मुश्किल होता जा रहा है। इसके दो उदाहरण कुछ ही दिनों के अंदर देखने को मिले हैं। नालंदा में शिक्षिका ने स्कूल में जमकर किया हंगामा उपस्थिति रजिस्टर को फाड़कर फेंका

बिहार के सरकारी स्‍कूलों में कार्यरत महिला शिक्षिकाओं की मनमानी पर लगाम कसने में अफसरों को भी पसीना छूट रहा है। कुछ दिनों पहले पटना के स्‍कूल में प्रभारी प्रधानाध्‍यापक ने महिला शिक्ष‍िका के लेट आने पर सवाल पूछा तो वह बिहार पुलिस में तैनात अपने पति को लेकर चली गईं। पुलिस में तैनात पति ने बकायदा स्‍कूल परिसर में अपनी सर्विस रिवाल्‍वर लहराकर प्रधानाध्‍यापक को चेता दिया।

अभी यह मामला चर्चा में ही था कि नालंदा जिले में एक शिक्षिका ने जबर्दस्‍त बवाल करा दिया। हालत ऐसी हुई कि खबर मिलते ही बीडीओ, सीओ से लेकर प्रखंड प्रमुख और मुखिया भी दौड़े-दौड़े स्‍कूल पहुंचे।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

सहमे स्‍कूल प्रभारी ने डीईओ से लेकर एसडीओ तक को दी खबर: बिंद हाईस्कूल में शिक्षिका को फटकार लगाना स्कूल प्रभारी को काफी महंगा पड़ गया। स्कूल प्रभारी की फटकार लगाने पर शिक्षिका काफी भड़क गईं। इसके बाद शिक्षिका ने उपस्थिति रजिस्टर को फाड़कर बर्बाद कर दिया। स्कूल में एक घंटे तक जमकर हंगामा करती रहीं।

इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। स्कूल प्रभारी ने तत्‍काल घटना की जानकारी डीईओ, एसडीओ, बीडीओ, सीओ व बीईओ को दी। जानकारी मिलते ही बीडीओ, सीओ, प्रमुख व मुखिया ने स्कूल पहुंचकर मामले को शांत कराया।

बस हाजिरी बनाने के लिए आते हैं शिक्षक:स्कूल प्रभारी रंजीत सिन्हा ने कहा कि स्कूल के ज्यादातर शिक्षक कापी जांच में लगे हैं । चार मार्च से स्कूल संचालन की जिम्मेदारी मिली है। स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए केवल चार शिक्षक बचे हैं। स्कूल में शिक्षकों के नियमित नहीं आने से बच्चों की पढ़ाई बंद है।

हाईस्कूल में एक सप्ताह से तीन शिक्षक नियमित स्कूल नहीं आ रहे हैं। शिक्षक बीच में किसी दिन स्कूल पहुंचकर सभी दिनों की हाजिरी बना लेते हैं। उन्होंने कहा कि शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत सरिता कुमारी को समय से नियमित स्कूल आने की बात कहने पर भड़क गईं। उन्होंने गुस्से में आकर उपस्थिति रजिस्टर को फाड़कर बर्बाद कर दिया ।

बीडीओ बोले- कार्रवाई के लिए करेंगे अनुशंसा:बीडीओ प्रितम आनंद व सीओ राजीव रंजन पाठक ने कहा कि सरकारी रजिस्टर को फाडकर बर्बाद करना गलत है। शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए अधिकारियों को लिखा जाएगा। बीईओ दिलीप कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है । दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई करने के लिए डीईओ को लिखा जाएगा।

मुखिया उमेश राउत ने शिक्षकों की कार्यशैली को निंदनीय बताया। शिक्षकों की मनमानी के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित है । उन्होंने कहा कि शारीरिक शिक्षक पद पर रहने के बावजूद शिक्षिका आजतक बच्चों को परेड नहीं कराई। उन्होंने कहा कि डीएम व डीईओ को पत्र लिखकर सभी शिक्षकों को स्थानांतरण कर दूसरे शिक्षक को पदस्थापित करने की मांग करेंगे।