स्कूली बच्चे करेंगे सूर्य नमस्कार, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने दी ये गाइडलाइंस…

बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जिले के स्कूलों में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के दिशा-निर्देशों के तहत 1 जनवरी से 7 फरवरी तक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

राष्ट्रीय योगासन खेल महासंघ द्वारा सूर्य नमस्कार कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है। स्कूलों के चेतना सत्र में छात्रों को सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया जाएगा। ताकि विद्यार्थियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास के साथ-साथ उन्हें स्वस्थ रखा जा सके। इस संबंध में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य निदेशक श्रीकांत शास्त्री ने डीईओ और एसएसए डीपीओ को विभागीय आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है.

उन्होंने कहा है कि 1 जनवरी से 7 फरवरी तक होने वाले सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के दौरान 26 जनवरी को सूर्य नमस्कार पर संगीतमय प्रस्तुति का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए राष्ट्रीय योगासन खेल महासंघ की ओर से कार्ययोजना तैयार की गई है. इस संबंध में एसएसए डीपीओ अमरेंद्र कुमार पाठक ने सभी बीईओ और प्रधानाध्यापकों को सूर्य नमस्कार कार्यक्रम से संबंधित विभागीय आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

इस बारे में जानकारी देते हुए बिहार शिक्षा परियोजना के वीएसएस मीडिया डिवीजन प्रभारी महेश कांत राय ने बताया कि स्कूलों में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम से संबंधित राष्ट्रीय योगासन खेल महासंघ द्वारा तैयार की गई कार्य योजना की जानकारी स्कूलों को दी जा रही है. साथ ही निर्धारित कार्य योजना के अनुसार कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिये गये हैं.