सासाराम: रोमानिया से स्वदेश लौटने का इंतजार कर रहा विवेक, युक्रेन में फंसे भारतीय छात्र पहुंचे रोमानिया बॉर्डर, जानिए हालात

डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास) :  युक्रेन में फंसा डेहरी के ईदगाह मुहल्ले  में रहने वाला मेडिकल छात्र विवेक रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट पहुंच चुका है। इसकी जानकारी मिलने के बाद उसके परिजनों ने राहत की सांस ली है। परिवार के लोगों से डेहरी की सीओ अनामिका कुमारी ने उनके आवास पर मुलाकात कर स्थिति की जानकारी ली।

युद्धग्रस्त युक्रेन से रोमानिया बॉर्डर पर एक बस पर करीब दर्जन भर भारतीय छात्र पहुंचे।विवेक ने दैनिक जागरण से फोन पर बातचीत के दौरान बुधवार देर शाम बताया कि बुखारेस्ट के पास एक शेल्टर होम के पास उनके रहने का इंतजाम किया गया है। उन्होंने बताया कि भारतीय छात्रों के एक समूह का रोमनिया से स्वदेश जाने का सिलसिला जारी है।

वहां पर खाने पीने की समस्या छात्रों को हो रही है। जिसमें ब्रेड, बिस्कीट और स्थानीय फूड शामिल है। उन्होंने बताया कि वे स्थानीय भारतीय दुतावास के कर्मियों से लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि एक या दो दिनों के भीतर उनकी स्वदेश वापसी सुनिश्चित हो सकेगी।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

मुश्किल से पार कर सके हैं बॉर्डर :-उन्होंने बताया कि उनका कॉलेज युक्रेन के ईवानो शहर में है। युद्ध छिड़ने के बाद काफी मुश्किल से वो बॉर्डर पार कर सकें हैं। परिजनों के अनुसार, युवक के पिता दिनेश कुमार झारखंड के जपला के अनुमंडलीय अस्पताल में पदस्थापित हैं। बताया कि साल 2018 में विवेक का नामांकन एमबीबीएस में वहां कराया गया था। घर पर माता कुसुमा देवी औऱ बहन विनीता कुमारी केवल मौजूद हैं।

सीओ ने ली स्वजनों से जानकारी :-सीओ अनामिका कुमारी ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर उन्होंने युक्रेन में पढाई करने वाले विवेक और डालमियानगर में  अमित के परिजनों से मुलाकात की। इसके अलावा वापस लौटे तुषार के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने स्वजनों से उनकी जानकारी ली। सीओ ने बताया कि सरकारी स्तर पर यूक्रेन में फंसे परिवार को सुरक्षित  लाने को सरकार का प्रयास जारी है