पेट्रोल-डीजल की महंगाई पर बोले PM, हमारे पास तेल के कुएं नहीं, विदेश से मंगाना पड़ता है

हमारे पास तेल के कुएं नहीं, विदेश से मंगाना पड़ता है, जानिए पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर पीएम मोदी ने कैसे पिछली सरकारों के सिर फोड़ा ठीकरा : तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर पीएम मोदी ने रविवार को कहा कि पिछली सरकारों ने इसके विकल्प पर बिलकुल भी ध्यान नहीं दिया। देश में तेल के कुएं नहीं हैं, विदेशों से तेल मंगाना पड़ता है।

पीएम मोदी ने ये बातें यूपी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा- “तेल के कुएं नहीं हैं, हम बहुत सारा कच्चा तेल बाहर से मंगाते हैं। लाखों करोड़ रुपये उसपर खर्च करते हैं। इनलोगों ने कभी ध्यान ही नहीं दिया कि गन्ने की मदद से गन्ने से ज्यादा से ज्यादा इथेनॉल भी बनाया जा सकता है। उसे पेट्रोल में मिक्स किया जा सकता है। ये लोग गन्ने से सिर्फ चीनी बनवाते रहे।”

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे भी विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में उन्हें अनेक बार उत्तर प्रदेश आने का मौका मिला है। यूपी में इस बार जिस तरह का चुनाव हो रहा है उसे ये घोर परिवारवादी समझ ही नहीं पा रहे हैं। इस बार का चुनाव घोर परिवारवादियों और घनघोर राष्ट्रभक्तों के बीच है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

उन्होंने आगे कहा कि इस बार के चुनाव में परिवारवादियों के खिलाफ दलित, शोषित, पीड़ित, वंचित सब के सब एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में परिवारवादियों के खिलाफ पिछड़ा वर्ग भी एकजुट है और सामान्य वर्ग ने भी उन्हें पटखनी देने की ठान ली है। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के शासन के दौरान आतंकवादी बिना किसी डर के अपने काम को अंजाम देते थे। मोदी ने यह भी दावा किया कि प्रतिद्वंद्वी दल काशी विश्वनाथ धाम परियोजना को सांप्रदायिक चश्मे से देखते हैं।