तेजस्‍वी की शादी पर साधु मामा का तंज: असली भकचोन्हर तो यही है, अब छोड़ दे मुख्यमंत्री बनने का सपना

पटना आनलाइन डेस्क। लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को अपनी दोस्त रिचेल के साथ शादी कर ली। तेजस्वी यादव की शादी पर सभी लोगों ने बधाई दी, लेकिन उनके मामा साधु यादव इससे खासे नाराज हैं। साधु यादव ने कहा है कि लालू यादव दूसरे को भकचोन्हर कहते हैं, लेकिन सबसे बड़ा भोकचोन्हर तो तेजस्वी यादव है। उसकी दूसरे धर्म में शादी से परिवार ही नहीं, पूरा समाज कलंकित हुआ है। क्‍या उसे अपने समाज में लड़की नहीं मिली? अब तेजस्‍वी यादव बिहार का मुख्‍यमंत्री बनने का सपना छोड़ दें।

‘लालू ने अपने बच्चों को संस्कार नहीं दिया’

तेजस्वी की शादी पर साधु यादव भड़क गए हैं। उन्होंने कहा है कि आठ वर्ष से उस लड़की के साथ रिलेशन में था और पूरे समाज और बिहार को ठग रहा था। लालू ने अपने बच्चों को संस्कार नहीं दिया। सारे बच्चे बिगड़ गए। क्या यादव समाज मे लड़की नहीं थी जो ईसाई लड़की को घर ले आया। पार्टी को हमने सींचकर खड़ा किया। अब बर्दाश्त से बाहर हो गया। इसका विरोध करेंगे। सबकी पोल खोलेंगे। सिर्फ तेजस्वी का मामला नहीं है। मीसा भारती, चंदा यादव और अन्य सभी ने क्या क्या किया। सबने समाज को धोखा दिया। लालू भी बैठकर विवाह करवा रहे थे। तेजस्वी यादव के मामा साधु यादव का गुस्सा यहीं नहीं थमा। उन्होंने कहा कि लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि बिहार के 21 प्रतिशत यादवों ने लालू को सत्ता दिलाई थी, लेकिन अब वे तेजस्वी यादव का विरोध करेंगे।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

गौरतलब है कि बिहार उपचुनाव के दौरान सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और आरजेडी के बीच तनातनी चल रही थी। इसी बीच लालू यादव ने कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास को भकचोन्हर कह दिया था। लालू यादव के इस बयान के बाद राज्य में जमकर सियासत देखने को मिली थी।

Source-dainik Jagran