RRB NTPC Protest:बिहार में आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इसके मद्देनजर छात्रों ने आज बिहार में बंद बुलाया है। इसे कई राजनीतिक पार्टियों ने समर्थन भी दिया है। वहीं, रेलवे की तरफ से आश्वासन दिया गया है कि छात्रों की मांगों को सुना जाएगा और उनकी समस्याओं को हल करने के लिए कमेटी बनाई है। पटना में शुक्रवार सुबह से ही छात्र सड़क पर आ गए। इसी बीच जेएपी सुप्रीमो पप्पू यादव गुरुवार की रात को पटना में छात्रों के बीच पहुंचे।
इसके अलावा आज के आंदोलन के लिए छात्रों से बातचीत करते नजर आए। पप्पू यादव ने छात्रों से कहा, ‘आपलोगों को ये अहसास करा देना है कि हमलोग मरने वाले हैं, लड़ने वाले हैं, मारने वाले नही हैं, पूरी दुनिया कल आपको वॉच करेगी और आपकी भूमिका पूरी दुनिया देख रही है। ‘ इसके अलावा खान सर पर भी पप्पू यादव ने कहा कि खान सर डरकर स्टेट छोड़ दिए हैं और किसके डर से ये वीडियो जारी कर रहे हैं।
बता दें कि बिहार में चार दिन से हो रहे बवाल के पीछे पुलिस ने खान सर की भूमिका को भी भड़काने वाला माना था। खान सर समेत कई कोचिंग संचालकों के खिलाफ बुधवार की रात केस भी दर्ज किया गया है। गुरुवार को दिनभर खान सर का मोबाइल भी बंद रहा। देर रात करीब सवा ग्यारह बजे खान सर ने अपने यूट्यूब चैनल पर छात्रों के लिए वीडियो संदेश डाला। खान सर ने वीडियो में बार-बार छात्रों से अपील की कि शुक्रवार को कोई छात्र प्रोटेस्ट न करे। खान सर ने कहा कि रेलवे को इंटेलिजेंस से रिपोर्ट मिली है कि गोरखपुर के कुछ छात्र गड़बड़ी कर सकते हैं। खान सर ने कहा कि गोरखपुर के छात्र हम लोगों से अलग नहीं हैं। ऐसे में सभी जिलों के छात्रों से अपील है कि कोई भी सड़क पर न उतरे और किसी प्रकार का प्रोटेस्ट न करे।
खान सर ने भाजपा सांसद और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी के वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने भी रेलमंत्री से बात की है। छात्रों की सभी मांगों पर सहमति बन गई है। कहा कि छात्रों की 20 गुना रिजल्ट देने और यूनीक नंबर वाली मांग लगभग मान ली गई है। यही नहीं, सीबीटी-2 को भी हटाने पर सहमति बन गई है।
खान सर ने कहा कि यह सहमति आरआरबी की तरफ से नहीं हुई है। यह सहमति प्रधानमंत्री की दखल के बाद रेलमंत्री की तरफ से हुई है। रेलमंत्री और प्रधानमंत्री की दखल के बाद काम आसानी से हो रहा है। ऐसे में प्रोटेस्ट करके इस काम को बिगाड़ना नहीं चाहिए।