RRB NTPC CBT Exam: आरआरबी सीबीटी-2 परीक्षा आज, रांची में इंटरनेट चालू होने से बिहारी छात्रों को राहत

रांची :-  RRB NTPC CBT Exam Today रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आज होने वाली परीक्षा काे लेकर शनिवार को दिनभर परीक्षार्थी संशय की स्थिति में रहे। उनके बीच परीक्षा होने या न होने को लेकर असमंजस का माहौल बना रहा। बता दें कि पूर्व से ही शहर में दो जगहों पर परीक्षा केंद्र चिन्हित कर 12 जून को परीक्षा की तिथि तय थी लेकिन अचानक बदले शहर के माहौल के बाद परीक्षा को लेकर संशय बनी थी। हालांकि इस संबंध में जिला प्रशासन का कहना है कि हर हाल में आनलाइन माध्यम से परीक्षा होगी। इसके लिए मोबाइल पर इंटरनेट का होना या न होना जरूरी नहीं है।

जिन परीक्षा केंद्रों पर आरआरबी की परीक्षा तय है वहां वाईफाई के माध्यम से भी परीक्षा ली जा सकती है। बिहार और झारखंड के सभी जिलों से रांची परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों ने कहा कि रांची के माहौल को देखते हुए उन्हें इस बात का डर है कि कहीं परीक्षा स्थगित न हो जाए। हालांकि अब तक इस संबंध में कोई दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी पे-लेवल-5, 3 और 2 पदों के सीबीटी-2 के लिए परीक्षा लेगा।

आरआरबी नान टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) भर्ती के तहत लेवल पांच, तीन और दो के लिए सीबीटी-2 की परीक्षा आज होगी। दूसरे चरण की परीक्षा 17 जून को होगी। आरआरबी सीबीटी-2 के लिए भुवनेश्वर, बिलासपुर, चंडीगढ़, गोरखपुर, मुंबई, मुजफ्फरपुर, रांची और सिकंदराबाद में 12 जून को लेवल पांच, 13 जून को लेवल दो और 14 जून को लेवल तीन के लिए परीक्षा आयोजित होगी।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

पटना से आए कुछ परीक्षार्थियों ने बताया कि यहां आने से पूर्व ही जानकारी थी कि रांची में हालात विषम हैं। चूंकि रेलवे बोर्ड की ओर से परीक्षा स्थगन को ले कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किया गया है। इस वजह से असमंजस की स्थिति थी और रांची आना पड़ा। दरअसल शनिवार को पालीटेक्निक की परीक्षा स्थगित हो गई है और रांची पहुंचे परीक्षार्थियों के बीच इस बात का डर बना है कि कहीं परीक्षा स्थगित न हो जाए।

इसके अलावे 15, 16 और 17 जून को पटना, अजमेर, भोपाल, चेन्नई, गुवाहाटी, बेंगलुरु, जम्मू-श्रीनगर, कोलकाता, सिलीगुड़ी, अहमदाबाद, प्रयागराज, मालदा और तिरुवनंतपुरम में भी लेवल पांच, तीन और दो के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। जानकारी के मुताबिक सीबीटी-2 के लिए अभ्यर्थियों को हर स्तर व तिथि के लिए अलग-अलग एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

एससी-एसटी उम्मीदवारों के लिए 10 दिन पहले आरआरबी की वेबसाइट पर यात्रा प्राधिकार पत्र डाल दिए जाएंगे। इसमें अभ्यर्थियों की पहचान आधार आधारित बायोमिट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से होगी। इससे परीक्षा के दौरान किसी अभ्यर्थी के बदले दूसरे अभ्यर्थी के बैठने या अन्य प्रकार के कदाचार से बचाव व निष्पक्ष परीक्षा संचालन को बढ़ावा मिलेगा। किसी भी चरण की परीक्षा के चार दिन पहले एडमिट डाउनलोड किया जा सकता है।