RRB-NTPC के लेवल-1 की परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद से ही छात्रों का विरोध शुरू हो गया। बुधवार को भी छात्रों का प्रदर्शन गया, जहानाबाद समेत कई जिलों में जारी है। तीन दिनों से चल रहे उग्र प्रदर्शन पर बुधवार को स्वयं रेल मंत्री ने छात्रों से शांत रहने की अपील की है। साथ ही कहा कि एग्जाम कंडक्ट करने के लिए 1.25 करोड़ एप्लिकेशन आए थे। परीक्षा लेने के लिए एजेंसी हायर करनी थी। इसी वजह से परीक्षा लेने में समय लगा। कहा कि इतनी बड़ी संख्या में एग्जाम लेना बड़ा चैलेंज है। एजेंसी को सिलेक्ट किया गया। लेकिन, फिर कोरोना आ गया। कोरोना के बीच 2020 में एग्जाम की प्रोसेस चालू हो गई।
PM रोजगार देने के लिए हैं तत्पर
एग्जाम कराया गया तो करीब 5 लाख बच्चों के एप्लिकेशन ऐसे थे जिसमें फोटोग्राफ मैच नहीं कर रहे थे। इस वजह से वो बच्चे गैप में चले गए। रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच यही है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जाए। इसके लिए 1.40 लाख वैकेंसी लाई गई। इतनी वैकेंसी लाना कोई छोटी बात नहीं है।, ज्यादा से ज्यादा कैंडिडेट को फर्स्ट स्टेज से सेकंड स्टेज में जाने का मौका मिले इसके लिए 2015 में जो रिजल्ट 10 गुणा ज्यादा आता था उसे 2019 में 20 गुणा किया गया। साथ ही कहा कि आज मुद्दा सिर्फ इतना है कि स्टूडेंट को शॉर्ट लिस्ट कैसे करें। ये हम लोग सॉल्व करेंगे। छात्र हमारे साथी हैं। हमारे भाई हैं। उनके लिए हम लोग ये जल्द करेंगे। लाठीचार्ज की बात पर उन्होंने कहा कि वो लोग जो जला रहे है ये उनकी ही संपत्ति है। क्यों बाहर आकर अपनी संपत्ति जला रहे हैं?
रेलवे ने रिजल्ट की जांच के लिए बनाई कमेटी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मामले की जांच को लेकर कमेटी बनाई गई है। कमेटी कोई न कोई रास्ता जरूर निकालेगी। उन्होंने परीक्षार्थियों को 16 फरवरी तक शिकायत दर्ज कर अपना पक्ष रख सकते हैं।साथ ही कहा कि 4 मार्च तक कमेटी मामले में रिपोर्ट सौंप देगी। इसके लिए प्रतिभागियों को तीन सप्ताह का समय दिया गया है। परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शी होगी।
Source-bhaskar