मुजफ्फरपुर के रामदयालुनगर रेलवे गुमटी के पास बाबा गरीबनाथ मंदिर का लगेगा रूट चार्ट

मुजफ्फरपुर :-  श्रावणी मेले की तैयारी में जिला प्रशासन के अधिकारी जुट गए हैं। एसडीओ ने अपर समाहर्ता को पत्र लिखा है। कहा है कि श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था के लिए अपने स्तर से स्तर से नगर आयुक्त के अलावा कार्यपालक अभियंता, भवन, पथ एवं अन्य विभाग के पदाधिकारियों को आदेश दिया जाए ताकि इस पुनित कार्य में सहयोग कर करें। रामदयालु नगर रेलवे गुमटी से लेकर बाबा गरीबनाथ मंदिर तक जाने के रास्ते का रूट चार्ट एवं भक्तिमय स्लोगन का प्रदर्शन किया जाएगा।

आरवीटीएस. कालेज परिसर में साफ सफाई, टेन्ट, बैरिकेड‍िंग, शौचालय, पानी स्नान घर की व्यवस्था। आरडीएस कालेज परिसर में टेन्ट सिटी, मेडिकल टीम की व्यवस्था। द्वारिकानाथ हाई स्कूल में मेला एवं विधि व्यवस्था का नियंत्रण कक्ष स्थापित की जाएगी। अमर सिनेमा चौक से छोटी कल्याणी चौक तक सड़क की मरम्मती, हरिसभा चौक देवी मंदिर जाने वाली मोड के पास नाले पर स्लैब की व्यवस्था।

अधोरिया बाजार चौक से बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल रामदयालु पथ में नाले पर स्लैब या मजबूत वैरिकेट‍िंग की व्यवस्था, रामदयालु नगर रेलवे क्रांस‍िंग से अघोरिया बाजार चौक होते आमगोला, हरिसमा चौक, देवी मंदिर, पानी टंकी चौक, जिला स्कूल, अमर सिनेमा चौक, छोटी कल्याणी चौक, प्रभात सिनेमा चौक, बजरंगबली चौक, माखन साह चौक गरीबनाथ मंदिर, छाता बाजार चौक तक सभी लटके हुए विद्युत तारों को सुरक्षा पाईप लगाते हुए उक्त मार्ग में पडऩे वाले सभी विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर को सात फीट तक प्लास्टिक लपेटने को कहा है

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

ताकि करंट से श्रद्धालुओं को बचाया जा सके। इसकी जानकारी कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, पथ प्रमंडल लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल शहरी क्षेत्र- 1, नगर आयुक्त मुजफ्फरपुर नगर निगम, उप विकास आयुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक तथा जिलाधिकारी को अवगत करा दिया गया है। कोरोना संक्रमण की वजह से दो साल तक बाध‍ित रहा श्रावण मेला। एक फ‍िर बार फ‍िर मेले की तैयारी शुरू हो गई है।