सरकार के दावे की खुली पोल, रोड निर्माण में खुल कर हो रहा है भारी लापरवाही!किशनगंज के ठाकुरगंज का मामला!
किशनगंज:-ठाकुरगंज की लाइफलाइन कही जाने वाली ब्लॉक रोड का निर्माण शुरू एस्टीमेट के हिसाब से चंपा शरी का बेड मिशाली सड़क निर्माण में लगाना था किंतु घोष पोखर का मिट्टी नुमा बेड मिशाली सड़क निर्माण में लगाया जा रहा है ।ठाकुरगंज के आम लोगों में मायूसी लोगों को लग रहा है ।फिर इस रोड में संवेदक की लापरवाही और प्रशासन की अनदेखी के वजह से रोड का घटिया निर्माण कराया जा रहा है। इस घटिया निर्माण को लेकर जिला पदाधिकारी को तुरंत इस पर एक्शन लेने की जरूरत नहीं तो संघर्ष समिति के कार्यकर्ता लिखित आवेदन जिला पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी को दिया जाएगा ।
बताते चलें कि इस सड़क में बीचो-बीच बिजली का खंभा भी है हाल ही में ठाकुरगंज कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा माफी कर जो बिजली का खंभा रोड के बीचो बीच है। उसे हटाने को लेकर चिन्हित किया गया था ।लेकिन सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है ,लेकिन बिजली का खंभा नहीं हटाया गया ।इस पर कार्यपालक पदाधिकारी से भी बात की गई ।उन्होंने कहा कि बिजली विभाग द्वारा स्टीमेट नहीं दिया गया है ।
अब लगता है कि इसमें बिजली विभाग और कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत की भी लापरवाही सामने आ रही है शीघ्र बिजली का खंभा को नहीं हटाया गया तो आवेदन देकर धरना पर बैठने को बाध्य होंगे ब्लॉक रोड संघर्ष समिति के कार्यकर्ता।