बरौनी रिफाइनरी के विस्तारीकरण में मुखियाओं के सहयोग की जरूरत : आरके झा

बेगूसराय। बरौनी रिफाइनरी तेल शोधन के साथ-साथ स्थानीय विकास के लिए भी प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में रिफाइनरी के निकटवर्ती गांव के साथ औद्योगिक संबंधों को और प्रगाढ़ करने के लिए संबंधित पंचायत के मुखिया के साथ संवाद का आयोजन किया गया।

इसमें बेगूसराय के केशावे, पपरौर, मोसादपुर, नूरपुर, महना, रचियाही एवं बथौली पंचायत के मुखिया ने हिस्सा लिया। नीरज कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (कर्मचारी सेवाएं एवं सीएसआर) के स्वागत संबोधन के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। इसके बाद रिफाइनरी की सुरक्षा और पर्यावरण प्रबंधन पर अजय कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (एचएसई) द्वारा प्रस्तुति दी गई। इसी क्रम में सीएसआर, सीईआर और बरौनी रिफाइनरी संबंधी प्रमुख मुद्दों पर नीरज कुमार द्वारा प्रस्तुति दी गई।

मुखिया ने भी अपनी-अपनी बातें रखीं और बरौनी रिफाइनरी प्रबंधन को सहयोग करने का आश्वासन दिया। आरके झा, कार्यपालक निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख ने कहा कि बरौनी रिफाइनरी अपने विस्तारीकरण के दौर से गुजर रही है। आप सभी के सहयोग से ही यह संभव है। बरौनी रिफाइनरी अपनी क्षमता विस्तार के साथ-साथ निकटवर्ती गांवों में भी बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

हम सभी के सहयोग से ही बिहार में पेट्रोकेमिकल युग का सूत्रपात होगा। बरौनी रिफाइनरी विस्तारीकरण परियोजना पर गतिशीलता से कार्य किया जा रहा है। इसमें आने वाली कठिनाई में आप सबों का सहयोग अपेक्षित है। आप सभी के सहयोग से विकास की गति तेज होगी।

मौके पर सत्य प्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), तरुण कुमार बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), डा. प्रशांत राउत, मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री एवं संविदा), जीआरके मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), सभी मुखिया गण और ग्रामीण मौजूद थे।