RJD का अब तक का सबसे बड़ा आरोप- पप्पू यादव हैं सीएम नीतीश के एजेंट, गिरफ्तारी सिर्फ ड्रामा..

जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ ​​पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर राजद ने बड़ा बयान दिया है। राजद ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी को ड्रामा बताया है और नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। राजद ने कहा है कि नीतीश सरकार कोरोना महामारी से ध्यान हटाने के लिए इस तरह की साजिश रच रही है। बिहार में कोरोना के कारण आम लोग परेशान हैं।

राजद विधायकों चंद्रशेखर यादव और मृत्युंजय तिवारी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पप्पू यादव भाजपा और नीतीश कुमार के एजेंट हैं। चंद्रशेखर यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय को कमजोर करने के लिए पीएम मोदी और नीतीश कुमार के हाथों में खेल रहे हैं। राजद ने कहा कि अब कोई भी रत्नाकर डकैत बाल्मीकि नहीं हो सकता।

Also read:-BIHAR POLITICS BIG BREAKING: PAPPU YADAV की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार पड़ गए अकेले , जदयू-भाजपा के कई नेता विरोध में उतरेे..

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

राजद नेताओं ने गिरफ्तारी का किया विरोध-

बता दें कि पप्पू यादव की गिरफ्तारी का राजद के कुछ नेताओं ने विरोध किया था। राजद नेता श्याम रजक ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर सरकार से सवाल किया। वहीं, विधायक तेजप्रताप यादव ने भी ट्वीट कर हमला बोला। हालांकि, बाद में उन्होंने ट्वीट को डिलीट कर दिया।

पप्पू यादव ने धन्यवाद दिया-

इधर, पप्पू यादव भी राजद के आरोप पर जवाब दे रहे हैं। पप्पू यादव ने ट्वीट किया है कि लालू जी और तेजस्वी जी को धन्यवाद। आपसे यही अपेक्षा थी। उन्होंने आगे लिखा, ‘आपको कोरोना युग में अच्छा ज्ञान मिल सकता है। बाद में कुर्सी की राजनीति करेंगे। अब जान बचाने के लिए सेवा की राजनीति जरूरी है। बता दें कि मंगलवार को बिहार पुलिस ने पप्पू यादव को गिरफ्तार किया था।

Also read:-BIHAR POLITICS: जेल जाते समय पप्पू यादव हुये भावुक , लालू पर जताया विश्वास; तेजस्वी से की एक विशेष अपील..