पटना में राजद कार्यकर्ताओं ने मचाया उत्‍पात, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

तेजस्‍वी यादव के ऐलान पर राजद की ओर से बिहार विधानसभा के घेराव को लेकर पटना की सड़कों पर स्‍थि‍ति तनावपूर्ण हो गई है। राजद ने आज गांधी मैदान के पास जेपी गोलंबर से मार्च निकालकर विधानसभा तक पहुंचने की तैयारी की थी। प्रशासन के लाख रोकने के बावजूद राजद कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर अब जेपी गोलंबर से आगे बढ़ गए हैं।

प्रशासन अब उन्‍हें डाकबंगला चौराहे के पास रोकने की कोशिश कर रहा है। राजद कार्यकर्ताओं के आक्रामक रूख के कारण स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई है। राजद कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने पुलिस के साथ मीडिया पर भी हमला कर दिया है। पुलिस भी लाठीचार्ज शुरू कर चुकी है। मामला और बिगड़ सकता है।

गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए विधानसभा का घेराव और मार्च टालने का अनुरोध किया था। कार्यकर्ताओं का नेतृत्‍व करने के लिए खुद नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव मौके पर पहुंचे हैं।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

हंगामा शुरू होने के दौरान दोनों नेता डाकबंगला चौराहे पर मौजूद नहीं थे। राजद कार्यकर्ताओं को डाकबंगला चौराहे से थोड़ा पीछे खदेड़ने के बाद दोनों नेता दिखाई पड़े हैं। चार पहिया वाहन पर सवार तेज प्रताप यादव अपने सिर पर हेलमेट लगाए नजर आए हैं।

तेजस्‍वी यादव और दूसरे राजद नेताओं का कहना है कि उनके कार्यकर्ताओं ने कोई रोड़ेबाजी नहीं की है। आंदोलन को बदनाम करने के लिए बाहरी लोगों ने ऐसा किया है। राजद नेताओं ने एक निजी परिसर से पुलिस पर रोड़े फेंकने का आरोप लगाया है। उन्‍होंने कहा कि उनके कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा की ओर बढ़ रहे थे।