पटना। कभी अपनी हनक से अपराधियों के हौसले पस्त और वर्दीधारियों के चेहरे पर पसीना ला देने वाले बिहार पुलिस के रिटायर्ड महानिदेशक (Director General) अशोक गुप्ता खुद जालसाजी का शिकार बन बैठे। दिल्ली की एक टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी (Travels Agency) ने उन्हें एक लाख रुपये का चूना लगा दिया। पहले उन्होंने अपने स्तर से मामले को सलटना चाहा, लेकिन ठग उनकी गिरफ्त से फिसल जा रहे थे। तब उन्होंने पटना के गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। FIR (First Information Report) में उन्होंने पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष रंजीत वस्त के मुताबिक, दिल्ली की एजेंसी का पूरा ब्योरा खंगाला जा रहा है।
दिया था फ्री वाला ऑफर
बात अगस्त की है। एग्जीबिशन रोड के एक होटल में ट्रेवल्स एजेंसी का शो चल रहा था, जिसमें ग्राहकों को लुभाने का पूरा बंदोबस्त किया गया था। इसी शो में रिटायर्ड डीजी व पूर्व IPS (Indian Police Service) अशोक गुप्ता भी शरीक हुए। वहां उनकी मुलाकात एजेंसी के मैनेजर व अन्य सहयोगियों से हुई। एजेंसी के कर्मियां द्वारा उनसे कहा गया कि एक लाख रुपये जमा करने पर 70 दिन के भीतर ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। ऑफर था कि इन एक लाख रुपये में वे देश के किसी भी शहर में चार दिन तक ठहर सकेंगे। दो कमरे फ्री होंगे। जिम कॉर्बेट में भी दो दिन रहने की सुविधा मिलेगी।
गोवा घूमने का बनया प्लान
रिटायर्ड डीजी ने परिवार के साथ 10 से 16 अक्टूबर गोवा (Goa) घूमने का प्लान बनाया। इस बारे में एजेंसी को मैसेज किया। एजेंसी की ओर से फोन कर कहा गया कि उन्हें सिर्फ एक कमरा मुफ्त में दिया जाएगा। बाकी सुविधाएं पाने के लिए उन्हें अतिरिक्त शुल्क अदा करना होगा। अशोक गुप्ता के मुताबिक, रुपये जमा कराते वक्त इस तरह की कोई शर्त नहीं रखी गई थी। एजेंसी के अधिकारियों से बातचीत के बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई।