पश्चिम बंगाल में 1 जुलाई तक बढ़ी पाबंदियां, जानिए किन-किन चीजों में है छूट और किस पर है पाबंदी

पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में कोरोना संकट से निपटने के लिए लागू पाबंदियों को 1 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में पाबंदियां बढ़ाने का ऐलान किया। ममता बनर्जी ने पाबंदियों में बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए कहा कि सरकारी और निजी संस्थान 25 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे। ममता बनर्जी ने कहा, ‘सभी सरकारी दफ्तर 25 फीसदी कर्मचारियों की मौजूदगी में काम करेंगे। इसके अलावा सभी निजी और कॉरपोरेट कार्यालय भी 25 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करेंगे।

सरकार ने भले ही पाबंदियों को 1 जुलाई तक बढ़ा दिया है, लेकिन उसने कुछ राहतें भी दी हैं। अब शॉपिंग मॉल और कॉम्प्लेक्स सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक खुल सकेंगे। हालांकि, कार्यबल के केवल 50 प्रतिशत की उपस्थिति होगी। इसके अलावा खेल गतिविधियां भी शुरू करने का निर्णय लिया गया है, लेकिन दर्शकों की मौजूदगी नहीं होगी। इस दौरान राज्य में सभी शैक्षणिक संस्थान, जलमार्ग बंद रहेंगे। इतना ही नहीं आपातकालीन जरूरतों के अलावा निजी वाहनों की आवाजाही पर भी रोक रहेगी। बता दें कि पिछले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में 1,403 नए मामले सामने आए हैं।

ये भी पढ़ें : अनलॉक हो रहा देश, 16 जून से खुलेंगे सभी स्मारक और संग्रहालय

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

राज्य में अभी भी 17,651 एक्टिव केस हैं। पश्चिम बंगाल देश के उन चंद राज्यों में से एक है, जहां अब भी रोजाना 1,000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि पिछले एक महीने से नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। ठीक एक महीने पहले यानी 13 मई को ही बंगाल में कोरोना के करीब 80,000 एक्टिव केस थे। इस लिहाज से देखें तो इसमें 80 फीसदी तक की कमी आई है।