राहत भरी खबर:मुजफ्फरपुर में एक और ऑक्सीजन प्लांट शुरू… इन जिलों को मिली राहत…

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में प्राणवायु ऑक्सीजन की किल्लत के बीच एक अच्छी खबर है। जिले के दामोदरपुर में स्थित दूसरे ऑक्सीजन प्लांट से फिलिंग शुरू हो गई है। जिले के बेला इन्डस्ट्रियल एरिया में उत्तर बिहार का एक मात्र एयर सेपरेटर ऑक्सीजन प्लांट था। वहाँ लिक्विड टैंक भी लगाया गया था। इन दोनो टैंकरों से चौबीसो घंटे काम करने के बाद भी एक हजार सिलेन्डर भरे जा रहे थे।

 ड्रग इंस्पेक्टर उदय बल्लभ ने बताया कि मुजफ्फरपुर के आलावा छपरा, सीवान, समस्तीपुर, दरभंगा मधेपुरा आदि जिलों से ऑक्सीजन की डिमांड आने पर लगभग तीन हजार सिलेन्डर की जरूरत होती थी। बाहरी आपूर्ति करने पर जिले में ऑक्सीजन की कमी पड़ जाती थी लेकिन दूसरी प्लांट शुरू हो जाने से घरेलू खपत को पूरा करने के साथ-साथ अन्य जिलों को भी पर्याप्त ऑक्सीजन दी जा सकेगी।

Also read-निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला…विधानसभा चुनाव नतीजों को लेकर दो मई को विजय जुलूस पर लगाया बैन…

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

 इस प्लांट में जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गयी है। प्लांट में तैनात मजिस्ट्रेट परिमल कुमार सिन्हा ने बताया कि ऑक्सीजन के उत्पादन और वितरण पर पूरी निगरानी रखी जा रही है ताकि ऑक्सीजन सिलेन्डर सिर्फ जरुरतमंदों को ही संभव हो सके। इस बीच कालाबाजारी करने वाल ऑक्सीजन और पर नजर रखी जा रही है।

 जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी कमल सिंह ने कहा कि डीएम के आदेश पर धवा दल गठन कर दिया गया है। धावादल को निर्देश दिया गया है कि कालाबाजारी में पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इस बीच जिले में पांच हजार के ऑक्सीजन सिलेन्डर को दस हजार से ज्यादा रुपये में बेचा जा रहा है। घरों में आइसोलेट रहकर इलाज कराने वाले महंगे सिलेन्डर खरीदने पर मजबूर हैं।

Source-news18