आरसीपी ने कहा- 2025 तक काम करना है, दाएं-बाएं नहीं करें, स्‍टार प्रचारक नहीं बनने पर ये बोले

पटना। यूपी चुनाव (UP Assembly Election 2025) में भाजपा के साथ बात नहीं बनने के बाद अपने पार्टी के लोगों के ही निशाने पर आए केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Union Minister RCP) ने एक साक्षात्कार में कहा कि जिन्हें कीर्तन-भजन और कव्वाली करना है, वे करते रहें। हमें तो जनता ने काम करने का मौका दिया है सो हम काम करते रहेंगे। आरसीपी सिंह को यूपी चुनाव में जदयू के स्टार प्रचारकों की सूची से भी अलग रखा गया है। इस प्रकरण पर अपनी टीस को जज्ब करते हुए आरसीपी ने कहा कि जिन 15 लोगों को स्टार प्रचारकों की सूची में जगह दी गई है उनमें से कितने को लोग जानते हैं। फिर भी जीवन लंबा है, धैर्य रखना चाहिए।

वे करतें रहें मनोरंजन, हम तो काम करते रहेंगे 

अपने ऊपर टिप्पणी कर रहे लोगों के बारे में आरसीपी ने यह भी कहा कि लोग मनोरंजन करते हैं। उन्हें यह करते रहना चाहिए। हमें तो काम करने की जिम्मेवारी दी गयी है, उसे ही करते रहेंगे हम। मालूम हो कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पिछले दिनों यह कहा था कि आरसीपी को यह बताना चाहिए कि जदयू को यूपी चुनाव के लिए भाजपा से जो आफर मिला था वह कितना ईमानदार था। आरसीपी ने कहा कि हमारे समर्थक और शुभचिंतकों के खिलाफ ट‍िप्पणी से क्या फायदा होगा?

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

यूपी विधानसभा में अकेले उतरा है जदयू 

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में जदयू अकेले मैदान में है। भाजपा से गठबंधन नहीं होने के बाद पार्टी मैदान में उतरी है। इसको लेकर जदयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ललन सिंह ने केंद्रीय मंत्री और पार्टी के पूर्व अध्‍यक्ष आरसीपी सिंह को जिम्‍मेदार ठहरा दिया था। उन्‍होंने कहा था कि आरसीपी सिंह को जिम्‍मेदारी दी गई थी। उनके भरोसे ही हम रहे। उनसे भाजपा की क्‍या बात हुई ये तो वही जानें।  आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार की जनता ने 2025 तक काम करने का अवसर दिया है। एनडीए को काम करने के लिए जनता ने बैठाया है। ऐसे में किसी को दाएं-बाएं करने की क्‍या जरूरत है।

  • यूपी चुनाव में स्टार प्रचारक नहीं बनाए जाने पर आरसीपी की दिखी टीस
  • बोले-जिन्हें बनाया उनमें कितने को लोग जान रहे
  • टीस को जज्ब करते हुए कहा- जीवन लंबा है, धैर्य रखना चाहिए
  • अपने ऊपर की जा रही टिप्पणी पर कहा कि जिन्हें कीर्तन व कव्वाली करना है करते रहें