देश में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है और ऐसे में 2020 ने खुद को दोहराते हुए, एक बार फिर लोगों को घर पर बैठने को मजबूर कर दिया है। संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिससे लोगों का तनाव भी सातवें आसमान पर पहुंच गया है। इसे देखते हुए, लोगों के बीच सकारात्मकता फैलाने और उनके दिमाग को शांत करने के लिए पिछले साल वाला ही हल निकाला गया है। बता दें कि रामानंद सागर की ‘रामायण’ एक बार फिर टीवी पर शुरू हो रही है।
देश भर में लगेगा ‘Lockdown’? कोरोना के बिगड़े हालात पर वित्त मंत्री सीतारमण ने दिया बड़ा बयान
टीवी पर फिर आएगी ‘रामायण‘
पिछले साल, रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन देने के बाद मेकर्स ने एक बार फिर पौराणिक शो को दर्शकों के लिए छोटे पर्दे पर लाने का फैसला किया है। इस बार, शो चैनल स्टार भारत पर शुरू हुआ है। चैनल ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने मंगलवार को एक छोटी सी क्लिप शेयर करते हुए, दर्शकों को खुशखबरी दी और कैप्शन में लिखा- पावन हो जाएगा मन, जब प्रभु श्रीराम के होंगे दर्शन। देखिए #रामायण #ramayan हर शाम 7 बजे, STAR भारत पर।