आफत की बारिश: मधुबनी में वज्रपात से दो किशोरियों समेत तीन की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बिहार में शुक्रवार शाम को बूंदाबांदी के दौरान वज्रपात होने से दो किशोरियों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। किशोरियां बगीचे में आम तोड़ने गई थी तब वज्रपात की चपेट में आईं। वहीं युवक पेड़ के नीचे छुपा था।

अचानक मौसम में हुए बदलाव के साथ शुक्रवार शाम बूंदाबांदी शुरू हो गई। इस दौरान वज्रपात से मधुबनी के मधेपुर और फुलपरास में दो किशोरियों समेत तीन की मौत हो गई। मधेपुर थाने के रामचंद्रा गांव के उसराहा बधार स्थित बागीचा में आम चुनने गईं दो किशेारियां वज्रपात की चपेट में आ गई। मृतकों की पहचान राजेश यादव की पुत्री अनु कुमारी (15) तथा घुरण यादव की पुत्री बबीता कुमारी (12) के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार, शाम साढ़े चार बजे तेज हवा बहने लगी। दोनों किशेारियां बागीचा में थी। इसी दौरान दोनों वज्रपात की चपेट में आ गईं। परिजन दोनों को इलाज के लिए मधेपुर अस्पताल पर लाए जहां चिकित्सक डॉ. अंजुम हाशमी ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर सीओ पंकज कुमार सिंह, राजस्व अधिकारी अतहर जमील, प्रभारी सीआई राजनारायण राय, अंचल अमीन मो. खुर्शीद मधेपुर अस्पताल पर पहुंचे।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

सीओ ने परिजन को पोस्टमार्टम कराने का आग्रह किया। मगर परिजन शव लेकर घर चले गए। वहीं फुलपरास थाना क्षेत्र के सिजौलिया गांव में वज्रपात से एक युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान लौकही थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी सियाराम सदाय (24) के रूप में हुई है। वह बहन के घर सिजौलिया में रहकर किसी का ट्रैक्टर चलाता था।

बताते हैं कि आंधी-बारिश से बचने के लिए वह आम के पेड़ के नीचे छिपा था। इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से वह बेहोश होकर गिर गया। रिश्तेदार उसे आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इधर, मौत होने की खबर से रिश्तेदारों का हाल बुरा हाल था।