आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के लिए 10 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे, बिहार से इन शहरों के लिए मिलेगी सुविधा

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) के द्वितीय चरण (सीबीटी-2) की परीक्षा का आयोजन नौ और 10 मई को होना है। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने परीक्षा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है।

सात मई से परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। इस परीक्षा में बिहार से लाखों परीक्षार्थी शामिल होने हैं। इतने परीक्षार्थियों की भीड़ को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए रेलवे विशेष ट्रेनें चलाने जा रहा है। इससे नियम‍ित ट्रेनों पर यात्रियों का बोझ घटेगा।

ट्रेन संख्या-शुरुआती स्टेशन-गंतव्य :-

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join
  • 8 मई-03205-गया-हावड़ा
  • 10 मई-03206 हावड़ा-गया
  • 8 मई-03215 राजगीर-कानपुर सेंट्रल
  • 10 मई-03216 कानपुर सेंट्रल-राजगीर
  • 8 मई-05215 समस्तीपुर-कोलकाता
  • 10 मई-05216 कोलकाता-समस्तीपुर
  • 7 मई-03230 गया-भुवनेश्वर
  • 9 मई-03229 भुवनेश्वर-गया
  • 7 मई-03220 दानापुर-दुर्ग
  • 9 मई-03219 दुर्ग-दानापुर
  • 7 मई-03282 दानापुर-गुवाहाटी
  • 9 मई-03281 गुवाहाटी-दानापुर
  • 7 मई-05201 बरौनी-मुरादाबाद
  • 10 मई-05202 मुरादाबाद-बरौनी
  • 7 मई-03309 धनबाद-विजयवाड़ा
  • 9 मई-03310 विजयवाड़ा-धनबाद
  • 7 मई-03313 धनबाद-ब्रह्मपुर
  • 10 मई-03314 ब्रह्मपुर-धनबाद
  • 7 मई-03317 धनबाद- नागपुर
  • 10 मई-03318 नागपुर-धनबाद