नई दिल्ली: कोरोना के हालात को लेकर प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 11:30 बजे एक अहम बैठक करने वाले हैं. देशभर में हालात पर नजर रखने के लिए पीएम स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय के तमाम अफसरों के साथ बैठक करेंगे. उधर दोपहर 12 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
कोविड की स्थिति पर पीएम मोदी लगातार बैठकें कर रहे हैं. कल भी उन्होंने एक बैठक की थी. आज की बैठक में हेल्थ सेकेट्री, कैबिनेट सेकेट्री, होम सेकेट्री, प्रधानमंत्री कार्यालय के सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे. इस दौरान तीन अहम विषयों पर समीक्षा की जा सकती है. ये हैं- टीकाकरण, ऑक्सीजन की सप्लाई और कोविड बेड की उपलब्धता.
source:- abp news