मुजफ्फरपुर के तिरहुत रेंज में पंचायत चुनाव को लेकर हलचल शुरू हो गई है। इसे देखते हुए सोमवार को तिरहुत रेंज के आईजी ने रेंज के पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। चुनाव में उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के कई निर्देश दिए गए। साथ ही सीसीए से जुड़े प्रस्ताव भी मांगे। प्रस्ताव प्राप्त होने पर रेंज के अधिकारियों से समीक्षा कर अगली रणनीति मुख्यालय को अवगत करायी जायेगी।
रेंज आईजी गणेश कुमार ने बताया कि अपराध नियंत्रण, शराब माफिया पर कार्रवाई, लंबित मुकदमों का निष्पादन, जमानत पर छूटे फरार अपराधियों, लुटेरों व डकैतों की गिरफ्तारी के साथ ही उनके जमानतदारों की नियमित निगरानी के साथ दर्जन भर बिंदुओं पर एसएसपी व एसपी को निर्देश दिए। गई थी। उन्होंने कहा कि सीमा में लंबित प्रकरणों की संख्या 25 हजार से अधिक है। मुजफ्फरपुर में अन्य जिलों की तुलना में अधिक मामले जांच के लिए लंबित हैं। लंबित प्रकरणों को कम करने का कार्य भी दिया गया है। एसएसपी मुजफ्फरपुर जयंतकांत, एसपी सीतामढ़ी हर किशोर राय, सिटी एसपी मुजफ्फरपुर राजेश कुमार, वैशाली एसपी मनीष कुमार, शिवहर एसपी राजेश भारती, मुजफ्फरपुर एएसपी वेस्ट सैयद इमरान मसूद और पुपरी एएसपी समीक्षा में शामिल थे।
डीएसपी स्तर के अधिकारी करेंगे शराब माफिया से पूछताछ
रेंज आईजी ने सभी एसएसपी व एसपी को क्षेत्र में शराब कारोबार व शराब माफिया पर लगाम लगाने के लिए और कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया है। इस धंधे में लिप्त अन्य राज्यों के माफियाओं की गिरफ्तारी पर भी जोर दिया गया है। आईजी ने कहा है कि गिरफ्तार शराब माफिया से कम से कम डीएसपी स्तर के पुलिस अधिकारी पूछताछ करें. उनसे मिली सूचना पर अपने नेतृत्व में तत्काल कार्रवाई करें।
एक हजार पुलिसकर्मियों के तबादले पर बोर्ड की मुहर
तिरहुत रेंज के एक जिले में छह साल से अधिक समय से फंसे पुलिसकर्मियों के तबादले को आईजी के बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। इससे पहले तबादले को लेकर आईजी बोर्ड की बैठक हुई थी। बैठक में पुलिसकर्मियों के तबादले को मंजूरी दी जा सकती है। रेंज में करीब 700 आरक्षकों और आरक्षकों का तबादला किया गया है। वहीं, करीब तीन सौ निरीक्षक, उप निरीक्षक और सहायक उप निरीक्षक को भी बदला गया है। इन 1000 में से मुजफ्फरपुर पुलिस बल के साढ़े तीन से साढ़े तीन सौ पुलिसकर्मियों का ही अन्य जिलों यानी सीतामढ़ी, शिवहर और वैशाली में तबादला किया गया है। ज्ञात हुआ है कि रेंज आईजी ने तबादले को लेकर रेंज के सभी एसएसपी व एसपी से सूची मांगी थी। इसी के आधार पर सोमवार को आईजी बोर्ड ने तबादले को मंजूरी दी।