बिहार में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारी, सरकारी स्कूलों में बीमार बच्चों की होगी तलाश

पटना. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए वैज्ञानिकों ने पहले ही अलर्ट कर दिया है. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी लगातार अपनी तैयारी में जुटा है. जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो चुकी है.

ऐसे में तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए स्वास्थ्य महकमा विशेष अभियान चलाने जा रहा है. इसमें सरकारी स्कूल में बीमार बच्चों की तलाश की जायेगी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कक्षा आठ तक के सरकारी स्कूलों के बच्चों की सेहत सुधारने के लिए अभियान अगले सप्ताह से शुरू करने का फैसला लिया है.

बीमार बच्चों को दी जायेगी दवा

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

डॉक्टरों की टीम जिले के प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में जाकर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करेगी. सामान्य रूप से बीमार होने पर उन्हें दवाएं दी जायेंगी. वहीं अगर टीम के सदस्यों को लगेगा कि बच्चा गंभीर तो उस स्थिति में उन्हें शहर के पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच जैसे मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में रेफर किया जायेगा.

अधिकारियों के मुताबिक बहुत से अभिभावक हल्की तबीयत खराब होने पर नजरअंदाज कर देते हैं, जिसकी वजह से बच्चे आगे चलकर गंभीर रूप से बीमार हो जाते हैं. ऐसे में बच्चों की समय पर पहचान कर उन्हें पहले ही दवा आदि के माध्यम से इलाज कर ठीक कर लिया जायेगा.

Source-prabhat khabar