लखीसराय। पंचायत चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों को पहले चरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दो दिन के अवकाश के बाद शनिवार को डायट भवन लखीसराय सहित जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में महिला-पुरूष मतदान कर्मियों को दूसरे दिन का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिया गया। डायट भवन के एक कमरे में पिपरिया प्रखंड के 51 मतदान पदाधिकारी द्वितीय और 57 मतदान पदाधिकारी तृतीय ए को प्रशिक्षण दिया गया। जबकि उसी भवन में छह कमरों में लखीसराय प्रखंड के 193 मतदान पदाधिकारी द्वितीय और 163 मतदान पदाधिकारी तृतीय ए को पहली पाली एवं दूसरी पाली में 110 मतदान पदाधिकारी तृतीय ए और 210 मतदान पदाधिकारी तृतीय बी को प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनरों द्वारा बताया गया मतदान पदाधिकारी द्वितीय मतदान केंद्र पर अमिट स्याही के प्रभारी होंगे। जो निर्वाचक के बाएं हाथ की तर्जनी पर स्याही लगाएंगे। साथ ही मतदाता रजिस्टर का भी प्रभारी होंगे। जो रजिस्टर पर मतदाता का हस्ताक्षर या अंगूठे निशान लगाएंगे। तथा मतदाता पर्ची निर्गत करेंगे। मतदान पदाधिकारी तृतीय बी को बताया गया कि आप मुखिया तथा ग्राम पंचायत सदस्य पद के कंट्रोल यूनिट के प्रभारी होंगे। वे मतदाता से पर्ची प्राप्त कर पी थ्री सी को देंगे। तथा कंट्रोल यूनिट का बटन दबाएंगे। मतदान पदाधिकारी तृतीय सी पंचायत समिति सदस्य तथा जिला परिषद पद के लिए कंट्रोल यूनिट के प्रभारी होंगे। जबकि मतदान पदाधिकारी प्रथम पंच और सरपंच के मतपत्रों के प्रभारी होंगे। वे मत पत्र पर हस्ताक्षर कर मतपत्रों को द्वितीय मतदान पदाधिकारी को देंगे। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों ने चुनाव प्रक्रिया की पूरी जानकारी कर्मियों को बारीकी से दी। प्रशिक्षण की निगरानी कार्मिक कोषांग में प्रतिनियुक्त शिक्षक साधु रजक, उदय कुमार सिंह, जयंत कुमार, सुशांत कुमार आदि द्वारा किया गया।