पटना। बिहार में पेट्रोल-डीजल की दरों में कमी आ सकती है। पीएम नरेंद्र मोदी की सलाह पर राज्य सरकार ने अमल किया तो लोगों को राहत मिल सकती है।
दरअसल कोरोना मामले को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों से पेट्रोल-डीजल का टैक्स घटाने की अपील की है।
पीएम ने कहा कि कई राज्यों ने टैक्स में कटौती की इस कारण लोगों को राहत मिली लेकिन कुछ राज्यों ने ऐसा नहीं किया इस कारण लोग परेशान हैं।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में सीएम नीतीश कुमार समेत कई राज्यों के सीएम शामिल रहे।प्रधानमंत्री ने कोरोना के बढ़ रहे मामलों को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी।