बिहार के लोगों को मिलेगी राहत: इन 14 ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे की हरी झंडी, देखें पूरी लिस्ट

यात्रियों की सुविधा के लिए 30 जून तक चलने वाली सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन बढ़ा दिया गया है। इन विशेष ट्रेनों की परिचालन अवधि को अगली सूचना तक बढ़ाया जा रहा है। इन ट्रेनों के दिन, ठहराव और समय समान रहेंगे। इसमें सभी कोच आरक्षित वर्ग के होंगे और यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। ये सभी पर्व स्पेशल ट्रेनें 30 जून से अगले आदेश तक चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों में यात्रियों को रेलवे द्वारा विशेष किराया देना होगा। ट्रेन पूरी तरह से रिजर्व रहेगी।

यह भी पढ़ें : Weather alert:आज इन जिलों में ज्यादा बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, जानें मौसम का हाल…

इन ट्रेनों को मिला परिचालन विस्तार:
1. 05028 गोरखपुर-हटिया पूजा स्पेशल ट्रेन
2. 05027 हटिया-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन
3. 05048 गोरखपुर-कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेन
4. 05047 कोलकाता-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन
5. 05050 गोरखपुर-कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेन
6. 05049 कोलकाता-गोरखपुर पूजा विशेष ट्रेन
7. 05052 गोरखपुर-कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेन
8. 05051 कोलकाता-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन
9. 02529 लखनऊ जं – पाटलिपुत्र पूजा विशेष ट्रेन
10. 02530 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं पूजा विशेष
11. 05022 गोरखपुर-शालीमार पूजा स्पेशल ट्रेन
12. 05021 शालीमार-गोरखपुर पूजा विशेष ट्रेन
13. 05097 भागलपुर-जमुत्वी पूजा स्पेशल ट्रेन
14. 05098 जम्मू तवी – भागलपुर पूजा विशेष ट्रेन

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join