बिहार के लोगों को होली के बाद लगेगा झटका,बिजली रेट में वृद्धि,ये है नए रेट

पटना. पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे लोगों को BERC यानि बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने बड़ा झटका दिया है. दरअसल, बिजली की दरों में इजाफा किया गया है. बता दें कि, बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने दरों में औसतन 0.63 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. ये बढ़ी हुई दरें होली के बाद एक अप्रैल से लागू हो जाएंगी.

बताते चलें कि बिजली उपभोक्ताओं की सभी श्रेणियों के लिए मौजूदा निर्धारित चार्जेस में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने प्रीपेड स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए तीन फीसदी की छूट के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. वहीं, BERC ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए टैरिफ स्लैब की संख्या को 3 कर दिया है. जबकि, पहले यह संख्या 4 थी. इसके तहत 201 से 300 यूनिट और 301 या उससे ऊपर के स्लैब को मिला दिया गया है. वहीं, देर से बिल का भुगतान करने वालों को हर महीने 1.5 फीसदी लेट पेमेंट सरचार्ज देना होगा.👉Bihar Panchyat Election: बिहार पंचायत चुनाव में EVM को लेकर संघर्ष, अभी तक कोई पहल नहीं

सूत्रों की मानें तो ई दरें लागू होने के बाद शहरी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए प्रति यूनिट बढ़ोतरी 5 से 35 पैसे के बीच होगी. जबकि पहले शहरी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट के लिए 6.05 रुपये प्रति यूनिट की दर से चार्ज देना होता था. नई दरें लागू होने के बाद 101 से 200 यूनिट के लिए 6.85 की बजाय 6.95 रुपये चुकाने होंगे. जबकि, 01 से 300 यूनिट के लिए 7.70 की बजाय 8.05 रुपये प्रति यूनिट चुकाने होंगे. इसके अलावा 300 से ऊपर की यूनिट के लिए 8.50 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से चुकाने होंगे. Source-hindustan

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join