पटना के गांधी सेतु पर नहीं लगेगा जाम, उत्‍तर बिहार जाना आसान; नितिन गडकरी और नीतीश देंगे बड़ी सौगात

Mahatma Gandhi Setu News: पटना से उत्‍तर बिहार के बीच का सफर आसान होने वाला है। चंद घंटे के इस सफर में लोग घंटे-घंटे भर तक अब पटना के महात्‍मा गांधी सेतु पर नहीं फंसेंगे। ऐसा इसलिए होगा कि कम से कम एक दशक बाद इस पुल के दोनों लेन से वाहनों का आवागमन सुचारू होने जा रहा है। फिलहाल इस पुल की पश्‍च‍िमी लेन का जीर्णोद्धार होने के बाद केवल इसी हिस्‍से का इस्‍तेमाल हो रहा है।

अब पूर्वी लेन के पुनर्निर्माण का काम भी पूरा हो गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पुल की नवनिर्मित पूर्वी लेन का लोकार्पण करेंगे। महात्मा गांधी सेतु पूर्वी लेन उद्धाटन की तैयारियों में जिला प्रशासन जुटा हुआ है। इसके लिए पिछले दिनों जिलाधिकारी यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक मनीष के निरीक्षण के बाद प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का चयन हाजीपुर गंगाब्रिज थाना के निकट शाहपुर में कर लिया गया है।

यहां चल रही तैयारियों का शनिवार को हाजीपुर के भाजपा विधायक अवधेश सिंह के साथ अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर अरुण कुमार, अंचलाधिकारी सदर मुकुल झा तथा एनएचएआई के अधिकारियों ने निरीक्षण किया। मालूम हो कि गांधी सेतु पूर्वी लेन का उद्घाटन कार्यक्रम 7 जून को निर्धारित किया जा चुका है। इसका उद्धाटन केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों होना है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

इस मौके पर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के साथ कई मंत्री और विधायक के साथ स्थानीय भाजपा विधायक अवधेश सिंह भी मौजूद रहेंगे। विधायक ने बताया कि हाजीपुर से पटना जाने के लिए महात्मा गांधी सेतु का प्रयोग सर्वाधिक रूप से किया जाता है।

  • गडकरी व नीतीश सात को करेंगे गांधी सेतु के पूर्वी लेन का उद्घाटन
  • गांधी सेतु पूर्वी लेन उद्धाटन समारोह की तैयारियों का निरीक्षण
  • एसडीओ के साथ पहुंच विधायक ने तैयारियों का लिया जायजा

गौरतलब हो कि महात्मा गांधी सेतु के एक लेन पहले से प्रयोग में है। अब दूसरे लेन के कार्य को पूरा कर लिया गया है एवं 7 जून को उद्घाटन कर इस पर वाहनों का आवागमन शुरू कराकर आमजन के लिए पूर्वी लेन को शुरू कर दिया जाएगा। पुल उद्धाटन के लिए प्रस्तावित समारोह में हजारों की संख्या