पटनावासियों को अब नहीं काटने होंगे सरकारी कार्यालयों के चक्कर, 25-50 रुपये में मिलेंगी ये सुविधाएं

पटना स्मार्ट सिटी के तहत पहले चरण में नौ जन सुविधा केंद्रों को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है। यहा पर विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं से जुड़ी कागजी कार्रवाई, टैक्स भुगतान, फीस भुगतान, बिजली बिल भुगतान, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, लाइसेंस नवीनीकरण आदि सेवाएं मात्र 25 से लेकर 50 रुपये में प्राप्त होंगी। जन सुविधा केंद्र शुरू होने से न तो शहरवासियों को दूर सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने होंगे और न ही भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने की मजबूरी होगी।

आम लोगों को समय-सीमा के अंदर सेवाएं प्राप्त होंगी। शहरवासी घर-दफ्तर आदि के नजदीक अपनी सुविधा के अनुसार अपने वार्ड में ही किसी भी जन सुविधा केंद्र की सेवा प्राप्त कर सकते हैं। निजी एजेंसी द्वारा प्रति माह प्रति जन सुविधा केंद्र पांच हजार रुपये किराया एवं जन सुविधा केंद्र के संचालन से होने वाली कमाई के 33 फीसदी हिस्से का भुगतान पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड को किया जाएगा।

केंद्र संचालन के लिए कार्ययोजना तैयार

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नौ जन सुविधा केंद्रों के संचालन के लिए चयनित एजेंसी द्वारा कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। जन सुविधा केंद्र संचालन के लिए डोर टू डोर अभियान भी चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत शहरवासियों को केंद्र पर मिलने वाली सेवाओं की जानकारी दी जाएगी।

पीएससीएल द्वारा एजेंसी को शीघ्र सभी विभागों के साथ एमओयू का कार्य सम्पन्न कर सुविधा केंद्र संचालन शुरू करने का निर्देश दिया गया है। नौ जन सुविधा केंद्र के संचालन के लिए चयनित एजेंसी द्वारा पटना नगर निगम, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, श्रम विभाग, दक्षिण बिहार विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, बीएसएनएल के साथ समन्वय स्थापित किया जा रहा है।

बैठक के दौरान एजेंसी द्वारा भविष्य में जन सेवा केंद्र में मिलने वाली सरकारी एवं गैर सरकारी सेवाओं की संख्या में वृद्धि के लिए तैयार की गई कार्ययोजना की भी जानकारी दी गई। पीएससीएल द्वारा प्रतिदिन सभी केंद्र के कार्य एवं आमजन के शिकायत निवारण की निगरानी की जाएगी।

जापान की मशीन से अदालतगंज तालाब में लेजर शो

पटना स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत अदालतगंज तालाब में लेजर शो लगा दिया गया है। जापान से मशीन मंगायी गयी है। मशीन की प्रोग्रामिंग और टेस्टिंग भी हो गई है अब अदालतगंज के स्मार्ट तालाब के उद्घाटन की तैयारी हो रही है। अदालतगंज स्मार्ट तालाब में प्रवेश करने और लेजर शो देखने के लिए टिकट लगेगा इसके लिए न्यूनतम राशि तय की जा रही है। जैसे ही दर तय होगा अदालतगंज तालाब का उद्घाटन कर दिया जाएगा।

शहरवासियों के मनोरंजन के लिए तालाब परिसर में म्यूजिकल फाउंटेन भी है। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड (पीएससीएल) द्वारा इसकी टेस्टिंग हो गयी है। साथ ही चिल्ड्रेन पार्क में झूला भी तैयार हो चुका। तालाब के जीर्णोद्धार के साथ साथ पीएससीएल द्वारा तालाब के आस-पास करीब चार एकड़ भूमि को विकसित किया गया है। जिसमें नौकाविहार, फूडकोर्ट, वाहन पार्किंग एवं शौचालय की भी व्यवस्था की गई है। करीब 10 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से अदालतगंज तालाब परियोजना पूरी कर ली गई है।

पहले चरण में इन स्थानों से होगी शुरुआत

वार्ड 14- पावर स्टेशन के पास, रोड नंबर-15

वार्ड 21- श्री कृष्ण पुरी, कृष्णा अपार्टमेंट के सामने गली में

वार्ड 22- ए एन कॉलेज, बोरिंग रोड के बगल में

वार्ड 38- बीएन राय पथ, सब्जी मंडी, कदमकुआं

वार्ड 43- रोड नंबर 1, पानी टंकी, राजेंद्र नगर

वार्ड 46- पानी टंकी, भूतनाथ रोड

वार्ड 53- पानी टंकी, बाबूगंज

वार्ड 58- सरकारी प्रेस बिल्डिंग के पास, गुलजारबाग

वार्ड 65- पानी टंकी रोड, मारूफगंज

Source-hindustan