भाजपा के दो विधायकों से फरक्का एक्सप्रेस में बदसलूकी, पटना यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने नशे में किया दुर्व्‍यवहार

भागलपुर जिले के दो विधायक पवन यादव और ललन पासवान के साथ फरक्‍का एक्‍सप्रेस ट्रेन में दुर्व्‍यवहार का मामला सामने आया है। पवन यादव कहलगांव और ललन पासवान पीरपैंती के विधायक हैं। दोनों पहली बार विधायक बने हैं। फरक्‍का एक्‍सप्रेस पर दोनों विधायक कहलगांव में सवार हुए थे।

पटना जा रहे थे। इसी दौरान पहले से उसी ट्रेन में सवार एक युवक ने कोच में हंगामा शुरू कर दिया। विधायक ने मना किया तो उसने कहा कि मैं पटना विश्‍वविद्यालय का प्रोफेसर हूं। वह नशे में था। विधायक ने इसकी सूचना रेल पुलिस को दी। भागलपुर में उस युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। यह घटना मंगलवार देर रात की है।

जानकारी के अनुसार, 13483 अप फरक्का एक्सप्रेस में शराब पीकर हंगामा कर रहे यात्री को रेलवे सुरक्षा बल ने मंगलवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार मारतंड प्रगल खुद को पटना विश्वविद्यालय का प्रोफेसर बता रहा था। ट्रेन के एसी टू वन कोच में पीरपैंती के विधायक ललन पासवान और कहलगांव के विधायक पवन यादव भी सफर कर रहे थे। इसी कोच में मारतंड प्रगल भी मालदा से सवार हुए थे। दोनों विधायक और प्रगल पटना जा रहे थे।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

नशे की हालत में कहलगांव स्टेशन से प्रगल हंगामा करने लगे। इसके कारण इस कोच से सफर कर रहे यात्रियों को परेशानी हो रही थी। हंगामा कर रहे यात्री को जब दोनों विधायक ने मना किया तो वह उनसे बदतमीजी करने लगा। यही नहीं ट्रेन में सुरक्षा कर्मियों और टीटीई से भी उलझ गए। इसकी सूचना विधायक ने आरपीएफ इंस्पेक्टर रंधीर कुमार को दी।

भागलपुर स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर आरपीएफ ने हंगामा करते प्रगल को गिरफ्तार कर लिया। पीरपैंती विधायक के पीए ने बताया कि वह अपनी ऊंची पहुंच का सभी पर रौब झाड़ रहा था। बार-बार मोबाइल पर किसी से बात करने का आरपीएफ जवान पर दवाब बना रहा था। आरपीएफ इंस्पेक्टर रंधीर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार यात्री प्रगल का मेडिकल कराया गया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।