पटना। Bihar Politics: बिहार में पंचायत चुनाव के पांचवें चरण का मतदान आज हो रहा है। इस चुनाव के जरिए मुखिया, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पंच, वार्ड सदस्य के पदों के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा। यहां आप पटना के साथ ही गोपालगंज, सिवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, अरवल, बेगूसराय, शेखपुरा, नालंदा और वैशाली जिले में चल रही मतदान प्रक्रिया से जुड़ा हर जरूरी अपडेट हासिल कर सकेंगे। इन इलाकों में मतदान से जुड़ी हर बड़ी घटना की जानकारी के लिए इस खबर को रिफ्रेश करते रहें।