चार दिनों बाद मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में पैथोलाजी जांच शुरू

मुजफ्फरपुर। सदर अस्पताल में चार दिनों से ठप पैथोलाजी जांच शनिवार को शुरू हो गई। जांच ठप रहने से उपचार प्रभावित था। सिविल सर्जन डा.विनय कुमार शर्मा के हस्तक्षेप के बाद जांच शुरू हुआ है। शनिवार को 250 मरीजों की पैथोलाजी जांच के बाद रिपोर्ट मिली।

केमिकल की कमी से जांच प्रभावित

चार दिनों से केमिकल नहीं रहने से जांच ठप हुआ। इससे कई मरीज बिना उपचार सदर अस्पताल से वापस हो रहे थे।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join