बाघ एक्सप्रेस के रद होने से परेशान हुए यात्री

मुजफ्फरपुर : स्थानीय जंक्शन पर सोमवार को बड़ी संख्या में यात्री बाघ एक्सप्रेस के आने की प्रतीक्षा कर रहे थे। काफी विलंब होने के बाद सूचना दी गई कि ट्रेन रद है। इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्रियों ने बताया कि उन्हें पूर्व में इसकी सूचना ही नहीं दी गई। जंक्शन पहुंचने के काफी देर बाद बताया गया कि ट्रेन रद है। परिचालन विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि हावड़ा में अत्याधिक बारिश होने के कारण ट्रेन वहीं से रद कर दी गई।

मार्ग बदलने से दो घंटे विलंब पहुंची राजधानी : डिब्रूगढ़ से चलकर नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस स्थानीय जंक्शन पर सोमवार को दो घंटे विलंब से पहुंची। इस कारण यात्रियों को परेशानी हुई। यात्री बार-बार पूछताछ काउंटर पर जाकर ट्रेन का स्टेटस पता कर रहे थे। यात्रियों ने कहा कि किराया के नाम पर सबसे अधिक राशि ली जा रही, परंतु ट्रेन विलंब होने से घंटों इंतजार करना पड़ रहा। इसपर अधिकारियों ने बताया कि डिब्रूगढ़ से चलने के बाद राजधानी एक्सप्रेस के बदले हुए मार्ग से लाया गया। इस कारण विलंब हो गई।

बिजली के पोल पर काम कर रहे कर्मी को लगा करंट

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कलमबाग इलाके में बिजली कर्मी मेंटेनेंस का कार्य करने के दौरान एक कर्मी को करंट लग गया। इसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। वहां साथ करने वाले एक कर्मी ने बताया कि घायल कृष्ण कुमार यूपी फिरोजाबाद का रहने वाला है। वर्तमान में कच्ची-पक्की में रहता है। कहा गया कि सोमवार को कलमबाग चौक के समीप बिजली का मेंटेनेंस का काम कर रहे थे। इसी क्रम में करंट लग गया। जबकि बिजली काटी हुई थी। कहा जा रहा कि रिटर्निंग करंट आ जाने से वह चपेट में आ गया था। कार्यपालक अभियंता राजू कुमार ने बताया कि शटडाउन लेकर प्रोजेक्ट पर कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान जेनरेटर के वायर से रिटर्निंग करंट की चपेट में आने से कर्मी नीचे गिर गया।