भारतीय रेलवे: रक्सौल-नरकटियागंज रेल खंड पर आज से चलेंगी पैसेंजर ट्रेनें, दरभंगा से समस्तीपुर के लिए चलेंगी ये ट्रेन

पटना। Indian Railway News: कोरोना संक्रमण कम होते ही यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेलवे से रक्सौल-नरकटियागंज रेल खंड पर यात्री ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। प्रथम चरण में 05209/10 रक्सौल-नरकटियागंज-रक्सौल डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। ट्रेन संख्या 05209 रक्सौल-नरकटियागंज डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का संचालन शुक्रवार से शुरू होगा, जबकि 05210 नरकटियागंजर-रक्सौल स्पेशल ट्रेन का संचालन शनिवार से शुरू होगा।

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारी

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 05209 रक्सौल-नरकटियागंज डेमू पैसेंजर स्पेशल शुक्रवार से 17.50 बजे रक्सौल से रवाना होकर 19.55 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी और सभी बड़े/छोटे स्टेशनों पर रुकेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 05210 नरकटियागंज-रक्सौल डेमू पैसेंजर स्पेशल शनिवार से नरकटियागंज से 07.25 बजे प्रस्थान कर 09.55 बजे रक्सौल पहुंचेगी और शनिवार से बड़े/छोटे स्टेशनों पर रुकेगी।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

यह ट्रेन दरभंगा से समस्तीपुर के बीच चलेगी

वहीं, दरभंगा और समस्तीपुर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 05590 दरभंगा-समस्तीपुर डेमू स्पेशल के समय में संशोधन किया गया है। संशोधित समय के अनुसार यह डेमू स्पेशल दरभंगा से 09.15 बजे प्रस्थान करेगी और 10.40 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। नई ट्रेनों के संचालन के शुरू होने से रेलवे खंड के हजारों लोगों को लाभ होगा।

रेलवे धीरे-धीरे लोकल ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है

रेलवे धीरे-धीरे सभी सेक्शन पर मेमू और डेमू ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है। रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे धीरे-धीरे यात्री ट्रेनों के संचालन को सुचारू करने की कोशिश कर रहा है। कई रूटों पर लोकल ट्रेनों का किराया एक्सप्रेस के बराबर लिया जा रहा है। कुछ रूटों पर अलग-अलग समय पर चलने वाली मेमू और डेमू ट्रेनों का किराया भी अलग से लिया जा रहा है। पूर्व मध्य रेलवे ने पहले ही अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। हालांकि उनका किराया सामान्य से ऊपर रखा गया है।