लाकडाउन में स्कूल बंद रहने का फीस मांगने पर अभिभावकों ने किया विरोध

किशनगंज। नगर स्थित शिशु विद्या निकेतन स्कूल ठाकुरगंज में मंगलवार को अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के द्वारा लाकडाउन के दौरान का फीस मांगने का विरोध जताया। काफी संख्या में आए अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा पिछले वर्ष पहले कोरोना लहर 2020 के लाकडाउन के दौरान स्कूल नहीं खोलने का फीस तथा दूसरे कोरोना लहर के बाद अप्रैल 2021 से जुलाई माह का फीस भुगतान के लिए नोटिस भेजा है, जो अनुचित है।

अभिभावकों का कहना है कि जब लाकडाउन के दौरान स्कूल बंद होने के कारण न कोई स्कूल गए, न कोई पढ़ाई (आनलाइन व आफलाइन) हुई तो कोई भी मासिक फीस देने के लिए मजबूर क्यों किया जा रहा है। अभिभावकों ने बताया कि शिक्षा विभाग के गाइडलाइन का स्कूल द्वारा उल्लंघन किया जा रहा है। इस दौरान अभिभावकों ने डीएम किशनगंज से स्कूल प्रबंधन के मनमाने तरीके के विरुद्ध जांच की मांग की है। घटना की सूचना मिलने के बाद नपं ठाकुरगंज के पूर्व मुख्य पार्षद देवकी प्रसाद अग्रवाल स्कूल पहुंचे और दोनों पक्षों की बात बारी-बारी से विद्यालय सचिव के कार्यालय कक्ष में सुनी। दोनों पक्षों की बात सुन पूर्व मुख्य पार्षद देवकी प्रसाद अग्रवाल ने स्कूल व अभिभावकों दोनों के बीच सहमति कराते हुए कहा कि स्कूल को भी नुकसान न हो और अभिभावकों को भी अतिरिक्त आर्थिक बोझ न पड़े। इसके लिए अभिभावकों को जून व जुलाई माह की अतिरिक्त मात्र ट्यूशन फीस का भुगतान करेंगे। पहला व दूसरे लाकडाउन के समय बंद रहे विद्यालय का कोई शुल्क अभिभावक भुगतान नहीं करेंगे। इस घोषणा के बाद अभिभावक शांत हुए। स्कूल के सचिव ने बताया कि अभिभावकों से जून व जुलाई माह 2021 का ही फीस लिया जाएगा। इस दौरान विद्यालय के सदस्य नन्दकिशोर गाड़ोदिया व प्रदीप जैन, युवा राजद नेता सालिम अहमद व अशोक यादव, अभिभावकों में बबलू कुमार दास, रतन गाड़ोदिया, संतोष महतो, भूषण दास, बीरेंद्र साह, मुजाहिद आलम, साहेब आलम, प्रेमनाथ सहनी सहित काफी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join