पप्पू यादव का आरोप, कोरोना को लेकर बिहार में भय का माहौल बनाया जा रहा, कहा- लॉकडाउन नहीं समुचित इलाज की व्यवस्था करे सरकार

जन अधिकार पार्टी (लो) अध्यक्ष पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि बिहार में कोरोना को लेकर भय का माहौल बनाया जा रहा है। सरकार लॉकडाउन लगाकर अपनी नाकामियों को छुपाना चाहती है। लॉकडाउन इस समस्या का समाधान नहीं है। हमें अपने हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना होगा। अभी तक सरकार बेहतर अस्पताल और ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं कर पाई है।

मंदिरी स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पप्पू यादव ने दावा किया कि शनिवार रात एनएमसीएच में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन और रेमडेसिविर दवा नहीं थी। दवा और ऑक्सीजन के अभाव में मरीज दम तोड़ रहे हैं। एनएमसीएच के अधीक्षक ने राज्य सरकार से चिठ्ठी लिख ऑक्सीजन और दवा उपलब्ध कराने की मांग की है। बदहाल व्यवस्था के कारण लोग मर रहे हैं और मौत के आकड़े रोज बढ़ रहे हैं। मौत बीमारी से ज्यादा दवा, बेड और मेडिकल ऑक्सीजन की अनुपलब्धता के कारण हो रही है। उन्होंने बिहार सरकार से कोरोना को प्राकृतिक महामारी घोषित करने की मांग की। कहा कि सरकार कोरोना मरीजों के इलाज के खर्च को वहन करे।

source :- Hindustan

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join