मुजफ्फरपुर में जलजमाव, गलियों में आक्रोश, शहर का नारकीय हाल

मुजफ्फरपुर। जलजमाव के कारण शहर की दो दर्जन से अधिक गलियों व मोहल्लों में दहशत का माहौल है। मोहल्ले के लोग जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उनकी पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं है।

Lockdown -: अभी अभी सरकार ने किया सख्त लॉकडाउन का ऐलान,? https://youtu.be/GxBLujzv_kU

मंगलवार को बारिश नहीं होने से मुख्य सड़कों और बाजारों से पानी निकल गया, लेकिन वहां नारकीय स्थिति बनी रही। कीचड़ व गंदगी के कारण लोगों का घर से निकलना दूभर हो रहा है। उधर, स्लुइस गेट बंद होने से शहर के उत्तरी हिस्से का पानी शहर से बाहर नहीं निकल पा रहा है। सोमवार को हुई बारिश ने स्थिति और खराब कर दी। सिकंदरपुर प्रभात जर्दा फैक्ट्री रोड में सड़क पर तीन फीट पानी है। बारिश का पानी भी लोगों के घरों में घुस गया है। तीन दर्जन से ज्यादा परिवार अपने घरों में कैद हैं। हालांकि नगर निगम स्लुइस गेट के पास एक उच्च क्षमता का पंपिंग सेट चलाकर पानी निकालने की कोशिश कर रहा है, लेकिन लगातार बारिश के कारण जलभराव को रोकने के लिए पंपिंग सेट नाकाफी साबित हो रहे हैं।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

यही हाल रूम मोहल्ला, पानीकल चौक और सोढ़ा गोदाम चौक स्लस गेट के पास के इलाके का है। अमरूद के बागान, रज्जू साह लेन, डॉ. रामचंद्र पूर्वे गली, दास कॉलोनी, शंकर नगर, यूनिवर्सिटी प्रेस गली, स्कूल रोड, गोला डैम रोड, बालूघाट रोड, ज्ञान लोक स्कूल गली, ब्रह्मपुरा मिडिल स्कूल गली के अलावा चर्च रोड और क्लब में जलभराव सड़क की सभी गलियों की स्थिति बेहद खराब है। इन मोहल्लों में पिछले एक माह से बरसात का पानी जमा हो गया है। इन मोहल्लों में नाली बनने के बाद भी रुका पानी नहीं निकल रहा है।

अमरूद बागान निवासी संजय कुमार सिंह ने कहा कि एक माह से पचास से अधिक परिवार नारकीय जीवन व्यतीत कर रहे हैं। इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। मादीपुर के स्कूल रोड निवासी पंकज महतो ने बताया कि मोहल्ला बारिश के पानी में डूबा हुआ है। लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। नगर निगम सिर्फ बड़ी बात करता है। समस्या का समाधान करने वाला कोई नहीं है।

जमा हुआ पानी निकालने में असमर्थ साबित हो रहा निगम

शहर में जलजमाव से निजात दिलाना नगर निगम की जिम्मेदारी है, लेकिन शहर से जलजमाव को दूर करने में निगम नाकाम साबित हो रहा है। जमा हुआ पानी निकालने के नाम पर निगम के कर्मचारी नाले में ही लाठियां मार रहे हैं। सफाई के बावजूद बिना आउटलेट के बने नालों से पानी नहीं निकल पा रहा है। निगम की नाकामी से जलजमाव की समस्या से जूझ रहे लोगों में भारी रोष है। वे निगम अधिकारियों के साथ-साथ अपने-अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को कोस रहे हैं। वे उन्हें अगले साल होने वाले एग्जिट इलेक्शन में सबक सिखाने की बात कर रहे हैं। शहर के विधायक से भी लोग नाराज हैं। उनका कहना है कि पिछले साल जलजमाव को लेकर धरना देने वाले शहर के विधायक अब क्या कर रहे हैं।