मुजफ्फरपुर। नगर निगम पूर्ण वन वीक के तहत 23 जुलाई से शहर में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए 81 हजार लोगों का लक्ष्य रखा गया है। मुरौल की तरह ही शहर में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं, आशा, शहरी क्षेत्र के शिक्षकों व स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा।
सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने बताया कि केयर इंडिया के जिला समन्वयक सौरभ तिवारी और डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ आनंद गौतम सबसे अधिक समन्वय कर अभियान को सफल बनाएंगे। इसके लिए हर वार्ड में सात दिन तक एक केंद्र नियमित रूप से काम करेगा। इसके अलावा सदर अस्पताल, एसकेएमसीएच, जिला स्कूल सहित 71 स्थानों पर प्रतिदिन टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। शहर में 81 हजार लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।
निगरानी के हर स्तर पर तैयारी, समय पर अभियान पूरा किया जाए
अभियान में स्वास्थ्य विभाग से लेकर जिला प्रशासन तक के अधिकारियों को लगाया गया है। जानकारी के अनुसार डीआरडीए के निदेशक चंदन चौहान, वरिष्ठ उप समाहर्ता विकास कुमार, डीसीएलआर पूर्व जयचंद्र प्रसाद यादव, वरिष्ठ उप समाहर्ता सारंगपानी पांडेय प्रशासनिक स्तर पर कानून व्यवस्था में सहयोग करेंगे। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रह्मपुरा के प्रभारी डॉ. अरविंद कुमार, कन्हौली के डॉ. मुकेश कुमार, अघोरिया बाजार के डॉ. बीके राय और बालूघाट के प्रभारी डॉ प्रणय पुंज सहित स्वास्थ्य प्रबंधक प्रशांत कुमार, दिलीप कुमार, टीका प्रबंधन के लिए कल्पना कुमारी, राहुल कुमार को नियुक्त किया गया है। अभियान में डब्लूएचओ के डॉ. आनंद गौतम बहमपुरा व बालूघाट में समन्वय स्थापित करेंगे और केयर इंडिया के समन्वयक सौरभ तिवारी कन्हौली व अघोरिया बाजार में समन्वय स्थापित करेंगे। इसकी जानकारी सभी अधिकारियों को दे दी गई है।
शहरी क्षेत्रों में लक्ष्य हर हाल में पूरा किया जाएगा : डीएम
डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में माइक्रो ग्रुप की बैठक हुई। इसमें शहरी क्षेत्र में बचे 81 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाने का निर्णय लिया गया। यहां कुल दो लाख 82 हजार लोगों को चिह्नित किया गया। इसमें अब करीब 81 हजार लोग ही टीकाकरण से वंचित हैं। पूर्व में मुख्यालय से वैक्सीन नहीं मिलने के कारण लगातार टीकाकरण का कार्य नहीं हो पाता था। केयर इंडिया के सौरभ तिवारी ने डीएम को माइक्रोप्लान पेश किया। बताया गया कि शहरी क्षेत्र के सभी 49 वार्डों में एक-एक टीम होगी।
इसके अलावा फिलहाल जो 24 टीमें काम कर रही हैं, वे भी उनकी जगह काम करेंगी। इस तरह 30 जुलाई तक 71 टीमों से वंचित लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। सभी वार्डों की जन वितरण प्रणाली की दुकान पर टीकाकरण केंद्र बनाया जाएगा। इधर डीएम ने मुख्यालय से जिले को एक लाख वैक्सीन उपलब्ध कराने को कहा है। बताया कि 23 से 31 जुलाई के बीच मुख्यालय की ओर से तीन बार वैक्सीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है।
कितने वार्ड में पीएचसी
नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रह्मपुरा के एक से 12 वार्ड, बालूघाट के 13 से 21, अघोरिया बाजार के 22 से 35 और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कन्हौली के 36 से 39 वार्ड टीकाकरण के लिए जिम्मेदार होंगे। अभियान में 40 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, 50 डाटा आपरेटर और 71 एएनएम सहयोग करेंगे।