कृषि‍ समन्‍वयक की लापरवाही किसानों के लिए पड़ रही भारी, भागलपुर में फसल क्षतिपूर्ति के एक लाख 84 हजार आवेदन लंबित

भागलपुर। फसल क्षति से संबंधित आवेदनों के निष्पादन में लापरवाही बरतने वाले कृषि समन्वयकों पर कड़ी कार्रवाई होगी। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि कृषि समन्वयकों को निर्देश दें कि तीव्र गति एवं सटीक रूप से आवेदनों की जांच कर निष्पादन कराना सुनिश्चित करें।

इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले कृषि समन्वयकों से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए दोषी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। फसल क्षति को लेकर 184503 किसानों ने आनलाइन आवेदन जमा किया है। कृषि समन्वयक द्वारा 12695 आवेदन निष्पादित किया गया है, जबकि 171806 आवेदन लंबित है। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा निष्पादित आवेदन 2505 एवं लंबित 6908 आवेदन है।

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की बैठक एक दिन पूर्व यानी मंगलवार को हुई थी। बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि कुल प्राप्त आवेदन 409396 है। कृषि समन्वयक द्वारा निष्पादित आवेदन 403689 एवं लंबित 5707 आवेदन, अंचलाधिकारी द्वारा निष्पादित आवेदन 317825 एवं लंबित 1651, अपर समाहर्ता (राजस्व) के द्वारा निष्पादित आवेदन 270940 एवं लंबित आवेदन शून्य है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

जिला कृषि पदाधिकारी को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देश दिया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लंबित आवेदनों का सत्यापन कृषि समन्वयक एवं संबंधित अंचलाधिकारी के लागिन आइडी से 31 दिसंबर तक अचूक रूप से निष्पादन कराना सुनिश्चित कराएं।

बीज आपूर्ति एवं बीज वितरण की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि जिले में प्राप्त बीजों का वितरण शतप्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। उर्वरक की समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

यूरिया 3881.14 मीट्रिक टन, डीएपी 874.475 एमटी, एनपीके 848.65 एमटी, एमओपी 268.476 एमटी व एसएसपी 144.45 मीट्रिक टन उपलब्ध है। जिले में खरीफ मौसम में जीरोटालरेंस नीति के तहत उर्वरक अनुज्ञप्तिधारी विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों के विरुद्ध प्राप्त शिकायत एवं छापेमारी कर एक प्राथमिकी, छह रद, चार निलंबित एवं छह स्पष्टीकरण कर विभिन्न स्तरों पर कार्रवाई की गई हैं।

जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि स्वयं और प्रखंड कृषि पदाधिकारी को निर्देशित कर निरंतर छापेमारी कर जिले के किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित करें तथा दोषी उर्वरक विक्रेताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें।

उद्यान विभाग की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक उद्यान को निर्देश दिया कि प्राप्त लक्ष्यों का शतप्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करना सुनिश्चित करें। धान खरीद से संबंधित प्रगति की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा कड़ी चेतावनी देते जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने अधीनस्थ किसान सलाहकारों को निर्देशित करें कि सहकारिता विभाग के पोर्टल पर निबंधित किसानों से समन्वय स्थापित कर धान की अधिप्राप्ति शतप्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। साथ ही कृषि टास्क फोर्स की बैठक में उपस्थित सभी संबंधित पदाधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया कि विभागीय लक्ष्य को शतप्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करना सुनिश्चित करें। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रतिभा रानी भी उपस्थित थी।