पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को मतदान को लेकर मुंगेर, जमुई और मधेपुरा जिले में हिंसक झड़प हुई। मुंगेर में इस दौरान फायरिंग और पत्थरबाजी में जहां सात लोग जख्मी हुए वहीं जमुई में दो जगहों पर हुई मारपीट में आठ लोग घायल हो गए।
मुंगेर के टेटिया बंबर प्रखंड की टेटिया पंचायत के छोटी खड़ूई गांव में पसंदीदा प्रत्याशियों को मतदान नहीं करने को लेकर की गई गोलीबारी और पत्थरबाजी में सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इनमें दो लोगों की स्थिति चिंताजनक होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद मुंगेर रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने में मामले में दो महिला सहित 10 लोगों को हिरासत में लिया है। डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि जनप्रतिनिधियों के बीच आपस में झड़प हुई है। इसमें कई लोग घायल हुए हैं। जबकि एक को गंभीर स्थिति के कारण रेफर किया गया है। इस मामले में 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
वहीं जमुई की सहोरा पंचायत के दाढ़ गांव में एक प्रत्याशी के पक्ष के मतदान नहीं करने से आक्रोशित दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे से लैस होकर दूसरे पक्ष के लोगों को पीटना शुरू कर दिया। इस घटना में दोनों पक्ष से महिला सहित छह लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गये। अलीगंज में प्राथमिक उपचार के बाद जमुई रेफर कर दिया।
जबकि अलीगंज की कोल्हाना पंचायत के बारा गांव में मतदान केंद्र संख्या -28 पर वोट देने के दौरान मतदान केंद्र से बाहर मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति का सिर फट गया। मधेपुरा जिले के मदनपुर पंचायत भवन बूथ पर मुखिया पद के दो प्रत्याशियों के समर्थकों में मतदान के अंतिम समय में हिंसक झड़प हो गयी और दोनों ओर से पथराव होने लगा। स्थिति गंभीर होती देख मतदानकर्मी जान बचाने के लिए एक कमरे में बंद हो गए। पथराव में मतदानकर्मियों का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। बाद में पुलिस ने मामला संभाला।
Source-hindustan