अपनों ने नवजात को न सिर्फ ठुकराया, बल्कि मरने के लिए नहर किनारे झाड़ी में फेंक दिया। बच्ची की रोने की आवाज पर लोग उस ओर गये और इसकी सूचना थाने को दी। तुरंत बच्ची को चाइल्ड लाइन के हवाले किया गया। चाइल्ड लाइन के सदस्य संजय कुमार सिंह ने बताया कि बक्सर जिले के चौगाई प्रखंड के मसरिया से भरौली जाने वाले नहर मार्ग के झाड़ी में नवजात को बरामद किया गया।
गांव वालों की सूचना पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौगाई को दी। चौगाई पीएचसी में बच्ची को लाकर तुरंत उपचार किया गया। समय पर बच्ची अस्पताल नहीं आती तो शायद जीवित बच नहीं पाती। उस माता को जरा भी संकोच नहीं हुआ, जो इस नन्हीं परी को इस कड़ाके की ठंड में छोड़ गई।
बच्चे के मिलने की सूचना चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर चंदन कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य चौगाई से मिली। चाइल्ड लाइन सदस्य रोशन कुमार और दुर्गा कुमारी ने बच्ची को लेकर एंबुलेंस से बक्सर सदर अस्पताल मे भर्ती कराया। वहां उसे सीडब्ल्यूसी में रखा जाएगा।
Source-hindustan