बैंक की बंदी के दिन सीएसपी भी बंद रखने का थानेदार ने दिया निर्देश, वैशाली में हो रहा नए नियम का विरोध

वैशाली जिले के करताहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) के संचालक पुलिस के एक फरमान से परेशान हैं। बैंक की बंदी के दिन करताहां थाना क्षेत्र के गुरमिया एवं घटारो गांव में संचालित एसबीआइ के सीएसपी को बंद करा देने से सीएसपी संचालक एवं उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।

इस संबंध में एसबीआइ सीएसपी के जिला समन्वयक संजय कुमार ने कहा कि थानाध्यक्ष के स्तर पर सिर्फ करताहां थाना क्षेत्र में ये कहकर सीएसपी बंद कराया जा रहा है कि जिस दिन बैंक बंद रहेगा उस दिन सभी सीएसपी बंद रखना है।सीएसपी संचालकों का कहना है कि सीएसपी भारत सरकार की योजना है, जिसे वर्ष के 365 दिन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रखना है।

मकसद यह है कि बैंक की छुट्टी के दिनों में भी पैसा के अभाव में किसी जनता को कोई परेशानी ना हो और ग्राहकों को रकम की जमा निकासी की सुविधा मिल सके। लोगों का कहना था कि थानाध्यक्ष के स्तर पर करताहां थाना क्षेत्र में रविवार तो दूर शनिवार को भी सीएसपी बंद करा दिया जा रहा है। जिससे ग्रामीण उपभोक्ताओं को पैसा के अभाव में भटकना पर रहा है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join
  • बैंक की बंदी के दिन सीएसपी बंद करा देने से संचालकों में आक्रोश
  • थानाध्यक्ष पर सीएसपी को बंद करा देने का संचालकों का आरोप
  • सुरक्षा को लेकर बंदी के दिन सीएसपी को कराया बंद : थानाध्यक्ष

थानाध्‍यक्ष बोले- एसपी ने दिया है निर्देश :- सीएसपी संचालकों का कहना है कि बिहार में यह नियम सिर्फ करताहां थानाध्यक्ष के लिए है। यहां सीएसपी संचालकों को बहुत परेशान किया जा रहा है। हम इसकी जानकारी ऊंचे अधिकारी को भी देंगे। जरूरत पडऩे पर पूरे वैशाली जिला की सीएसपी हड़ताल पर जाएंगे। इस संबंध में करताहां थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर एसपी के निर्देश पर मुख्य शाखा के छुट्टी के दिन सीएसपी को बंद करवाया गया है।