धनतेरस पर बाजार की लौटी रौनक, जमकर हुई खरीददारी

मधेपुरा: जिले में धनतेरस पर बाजारों में जमकर खरीदारी हुई। दुकानों में उमड़ी भीड़ के साथ ही बाजार में रौनक वापस आ गई। दुकानों में खरीदारी के लिए लगी भीड़ के कारण शहर के सुभाष चौक पर जाम की स्थिति बनी रही। धनतेरस को लेकर सोने-चांदी की दुकानों से लेकर बाइक व ट्रैक्टर एजेंसी में ग्राहकों की काफी अधिक भीड़ देखी गई। इसके अलावा इलेक्ट्रानिक्स व फर्नीचर की दुकानों में जमकर खरीदारी हुई। बर्तन की दुकानों में खरीददारी को लेकर सुबह से लेकर रात तक ग्राहकों की भीड़ लगी रही है। दुकानदार ग्राहकों की भीड़ को देखकर उत्साहित नजर आ रहे थे। दुकानदारों ने बताया कि मंहगाई को देखकर इस बाजार का रूख समझ में नहीं आ रहा था। लेकिन धनतेरस पर लोगों ने खरीददारी कर बाजार की रौनक वापस ला दिया है।

बाइक लेने के लिए लगी रही होड़ धनतेरस पर लोगों ने जमकर बाइक की खरीदारी की। शहर के सभी प्रमुख बाइक एजेंसी में बाइक लेने के लिए ग्राहकों की भीड़ लगी रही। धनतेरस पर बाइक लेने के लिए लोगों ने बड़ी संख्या में अपना अग्रिम बुकिग करा रखा था। देर शाम तक बाइक एजेंसी में ग्राहकों की भीड़ देखी गई।

चांदी के बर्तन की अधिक रही मांग सोने-चांदी की दुकानों पर इस बार चांदी के बर्तन की बिक्री अधिक हुई। बड़ी संख्या में लोगों ने आभूषण व चांदी का सिक्का भी खरीदे, लेकिन अन्य वर्षों के मुकाबले इस बार चांदी के बर्तन की अधिक मांग रही। इसके अलावे चंदी की भगवान गणेश लक्ष्मी की मूर्ति भी काफी बिकी है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

बर्तन दुकानों में उमड़ी भीड़ शहर के सभी प्रमुख बर्तन दुकानों में खरीदारी को लेकर मंगलवार की सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ लगी रही। बर्तन दुकानों में लोगों को खड़े होने की जगह नहीं मिल रही थी। लोग दुकान के बाहर काफी देर तक बर्तन खरीदने का इंतजार भी करते रहे। हालांकि इस बार मंहगाई का असर बर्तन बाजार में भी देखने को मिला। बर्तनों की कीमतों में आई उछाल के कारण लोगों को बजट से अधिक पैसे खर्च करने पड़े।

ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए उपहारों की बौछार

धनतेरस पर खरीददारी करने आए ग्राहकों को आकर्षित करने को लेकर समान की खरीददारी करने पर तरह तरह के उपहार दिए जा रहे थे। शहर के न्य राज इंफोटेक के संचालक श्याम कुमार ने बताया कि इस बार आन लाइन शापिग से भी कम कीमत पर सामान की बिक्री की जा रही है। वहीं ग्राहकों को कई तरह के आकर्षक उपहार भी दिए जा रहें हैं। उन्होंने बताया कि इस बार लैपटाप की मांग काफी अधिक है।

फर्नीचर बाजार में भी खुब हुई खरीदारी धनतेरस पर खरीददारी करने की परंपरा को देखते हुए दुकानदारों ने भी ग्राहकों को आकर्षित करने का विभिन्न तरह से प्रयास किया। फर्नीचर बाजार में समान की खरीदारी पर कई तरह के उपहार दिए जा रहे थे। फर्नीचर बाजार में सबसे अधिक सोफा व आलमीरा की बिक्री हुई।