अगर आप एलपीजी सिलिंडर लेने के लिए या तो आप लम्बी लाइन में लगते होंगे या तो अपने वेंडर के जरिए सिलिंडर लेने के लिए इन्तजार करते होंगे लेकिन अब आपको सिर्फ बुक करने के दो घंटो बाद की एलपीजी सिलिंडर मिल जाएगा आपको बता दू की अभी फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तहत उत्तर प्रदेश और हैदराबाद में यह नयी सुविधा शुरू की गयी है।
लेकिन अब बिहार में भी इसकी सेवा सुरु कर दी जाएगी इंडियन ऑयल के अधिकारियो के अनुसार इस योजना को मई में बिहार में सुरु कर दिया जाएगा अगर इस योजना का लाभ आपको उठना है तो आपको सिर्फ गैस एजेंसी में एक फोन करना होगा और दो घंटो में एलपीजी सिलिंडर आपके घर में आ जाएगा इसके लिए आपको मामूली शुल्क अदा करने परेंगे जो की 25 रुपए रखी गई है इसके साथ साथ आइओसीएल इसके साथ ही प्रीफर्ड टाइम एलपीजी डिलिवरी स्कीम भी चला रहा है उस योजना के तहत ग्राहक सुबह सात बजे से नौ बजे के बीच में डिलिवरी की मांग कर सकता है।