बेतिया जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सुगर महछी गांव में मारपीट में घायल की मौत होने पर पीड़ित पक्ष के लोगों ने सोमवार देर रात मृतक चंचल महतो का शव आरोपितों के दरवाजे पर ही जला दिया। चंचल महतो (60) को जमीन विवाद में बीते रविवार को आरोपितों ने मारपीट कर घायल कर दिया था। इलाज के दौरान सोमवार को उनकी मौत जीमएसीएच में हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव मिलने पर देर रात परिजनों ने आरोपितों के दरवाजे पर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
Also read-तेजप्रताप यादव फिर चर्चा में, अब बोले- मेरा भाषण सुनने आया था भूत फिर…
गोपालपुर थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि सोमवार की देर रात मुझे भी मामले की जानकारी मिली है। चंचल महतो के पुत्र उमेश महतो की शिकायत पर मामले में हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें विकास शर्मा, मुकेश शर्मा, मदन शर्मा, ललन शर्मा, मनीषा देवी, रामकली देवी व कारी कुशवाहा को नामजद किया गया है। छानबीन कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
बीते 21 जुलाई को सुगर महछी गांव में चंचल महतो व विकास शर्मा के परिजनों के बीच 10 धूर जमीन को लेकर झगड़ा हुआ था। इस मामले में दोनों पक्षों ने एफआईआर दर्ज करायी थी। 31 जुलाई को चंचल महतो बयान दर्ज कराने पुलिस के पास जा रहे थे तो आरोपितों ने उन्हें धमकी दी थी। नाराज आरोपितों ने गवाही देने से बाद एक अगस्त को मारपीट की। मारपीट में घायल चंचल महतो को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया। यहां सोमवार की सुबह उनकी मौत हो गयी। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम में परिजन शव को लेकर गांव चले गए। गांव पहुंचने के बाद आरोपियों के दरवाजे पर शव को रख अंतिम संस्कार कर दिया।
Source-hindustan