खेत में काम कर रहे पिता के सामने वर्दी पहन पहुंचा अफसर बेटा, आंखों से छलक पड़े खुशी के आंसू

खेत में काम कर रहे पिता के सामने वर्दी पहन पहुंचा अफसर बेटा, आंखों से छलक पड़े खुशी के आंसू

हाल ही में सभी छात्रों का रिजल्ट जारी हुआ, जिसमें मिडिल क्लास से आने वाले कई छात्रों ने आईएएस अधिकारी बनकर अपने माता-पिता का नाम राज किया। उत्तर प्रदेश के ताज नगरी आगरा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें खेत में चरी काट रहे पिता के सामने एक बेटा सेनापति पहुंचकर सैल्यूट करता है।

बेटे को देखकर पिता भावुक हो जाता है और बेटे को गले लगाता है। इसके बाद बेटे को पिता अपने कंधे पर लगे स्टार दिखाता है। मौजूदा किसान के बेटे की यह अस्वाभाविक क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

शमशाबाद गुटला गांव का वीडियो
जानकारी के अनुसार यह वीडियो आगरा के शमशाबाद गुटला गांव का है। इस गांव में रहने वाले पाल सिंह तोमर किसान करते हैं। पाल सिंह के बेटे ऋषि तोमर वन विभाग में रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर बन गए हैं। शुक्रवार को ऋषि हिमाचल प्रदेश से 18 महीने की पूरी ट्रेनिंग करने के बाद घर पहुंचे तो पिता खेत पर चरी काट रहे थे। इसके बाद ऋषि वर्दी में पिता से मिलने खेत पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया। ऋषि को वर्दी में देखकर पिता ने उन्हें गले से लगा लिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

Odisha Train Accident: अगर आपके अपने भी कर रहे थे इस ट्रेन में सफर तो इन हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क

ये हैं Airtel, Jio और Vi के बेस्ट इंटरनेशनल रोमिंग प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलता है डेटा

यह ऋषि की कहानी है
जानकारी के अनुसार ऋषि तोमर की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई गांव के स्कूल में ही हुई है। साल 2007 में उन्होंने बारहवीं की परीक्षा पास की। साल 2012 में ऋषि ने इलेक्ट्रोनिक्स से बीटेक किया था। इसी साल ऋषि की रेलवे में उनकी नौकरी लगी और उन्हें बांदा में उप प्रबंधक के पद पर फिर से मिला। इसके बाद उन्होंने एक और यूपीएससी की तैयारी की और वर्ष 2019 में पीसीएस की परीक्षा में चौथा ऑल इंडिया रैंक प्राप्त किया। ऋषि को वन विभाग में रेंज फोरेस्ट ऑफिसर के पद पर मेरठ में फिर से मिला है। ऋषि की इस अस्सी से उनका पूरा परिवार बेहद खुश है।